पाक की फौज ने किया Ceasefire Violation, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

पाकिस्तान सेना (Pakistan Army) ने पुंछ जिले के नियंत्रण रेखा पर फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. भारत के सैनिक पाकिस्तान की कायर फौज को करारा जवाब दे रहे हैं.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 3, 2020, 04:15 PM IST
    • पाकिस्तान की तरफ से शनिवार को 3 बजे से लगातार हो रही है गोलाबारी
    • दो दिन पहले भी पाकिस्तान ने किया था सीजफायर उल्लंघन
पाक की फौज ने किया Ceasefire Violation, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

श्रीनगर: पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से आज एक बार फिर पुंछ जिले के क़स्बा  केरनी सेक्टर में गोलाबारी की गई. पाकिस्तान की कायर सेना अचानक सरहद पर गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन करती है. इस बार भारत के जांबाज जवानों ने उसे करारा जवाब दिया है.

पाकिस्तान की तरफ से शनिवार को 3 बजे से लगातार हो रही है गोलाबारी

आपको बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से सीमावर्ती गांव को अपना निशाना बनाकर गोलाबारी की जा रही है. भारतीय सेना भी पाकिस्तान को फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. समाचार लिखे जाने तक भारत की सेना पाकिस्तान पर करारा प्रहार कर रही है और किसी भी प्रकार की अप्रिय खबर नहीं है.

क्लिक करें- Bihar Election: 'मोदी से बैर नहीं, नीतीश की खैर नहीं' LJP के इस पोस्टर ने बढ़ाई हलचल

दो दिन पहले भी पाकिस्तान ने किया था सीजफायर उल्लंघन

आपको बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीज फायर का उल्लंघन किया जा रहा है. पिछले सात दिनों से पाकिस्तान सीज फायर का उल्लंघन किया. गुरुवार सुबह भी उसने जम्मू कश्मीर के पुंछ इलाके में फायरिंग की थी. इस घटना में भारतीय सेना के एक जवान को वीरगति प्राप्त हुई थी. इससे पहले बुधवार को भी पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में लगातार सातवें दिन नियंत्रण रेखा (LoC) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया था.

क्लिक करें- Hahthras के बहाने UP में सियासी जमीन खोज रही कांग्रेस और Rahul Gandhi

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने पूंछ जिले के मानकोट सेक्टर में बिना किसी उकसावे के नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागकर संघर्ष उल्लंघन शुरू किया था. भारत हर बार पाकिस्तान को करारा जवाब देता है.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़