श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में आतंकियों के सफाए से पाकिस्तान बौखला गया है. देर रात अचानक पाकिस्तान की ओर से LOC पर गोलीबारी शुरू कर दी गई. पुंछ के मंकोट सेक्टर में गोलीबारी की. भारत की ओर से भी पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया. अक्सर देखा गया है जब भारतीय सैनिक घाटी में आतंक का सफाया करते हैं तो पाकिस्तान को इससे बहुत बड़ा झटका लगता है.
पंपोर मुठभेड़ में मारे गये आतंकी
Jammu and Kashmir: Pakistan violated ceasefire along Line of Control (LoC) in Mankote sector of Poonch district at about 0230 hours today.
— ANI (@ANI) November 7, 2020
जम्मू कश्मीर में पाक परस्त आतंकवादी अंतिम सांसे ले रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह के संकल्प के आगे कश्मीर में शांति विरोधी और भारत विरोधी ताकतें हार रही हैं. दक्षिण कश्मीर (Kashmir) के मीज पांपोर (Meej Pampore) में गुरुवार से जारी मुठभेड़ (Encounter) में शुक्रवार सुबह दो आतंकियों (Terrorist) को ढेर कर दिया गया था. इसके बाद पाकिस्तानी फौज तिलमिला गई.
क्लिक करें- Jammu Kashmir: पंपोर मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया और एक ने किया सरेंडर
क्लिक करें- CDS बिपिन रावत ने चीन से तनाव और पाकिस्तान के इस्लामिक आतंकवाद पर कही बड़ी बात
कश्मीर में आतंकवाद की अंतिम सांसे
उल्लेखनीय है कि भारतीय सुरक्षाबलों के दृढ़ संकल्प के आगे घाटी में आतंकवाद हार रहा है. लगातार आतंकवाद पर करारा प्रहार सेना कर रही है. आपको बता दें कि 5 अगस्त 2019 के दिन केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 और 35-A को निरस्त कर दिया था और राज्य का पुनर्गठन कर उसे दो केंद्रशासित प्रदेशों, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234