नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने खुलासा किया है कि संसद के अंदर और बाहर सुरक्षा चूक के मामले में पकड़े गए एक महिला समेत सभी चार लोग एक-दूसरे से परिचित थे. एक अन्य सूत्र ने कहा, उनसे पूछताछ की जा रही है. अब तक उन्होंने इस बात से इनकार किया है कि वे एक-दूसरे को जानते हैं. उनके बीच संबंध का पता लगाने के लिए उनके सोशल मीडिया अकाउंट को स्कैन किया जा रहा है.
संसद में ही रखा गया है
पकड़े गए चार लोगों में से दो को अभी भी संसद परिसर में रखा गया है, जबकि बाकी दो को संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में हिरासत में रखा गया है.बुधवार को दर्शक दीर्घा से लोकसभा हॉल में प्रवेश करने में कामयाब रहे दो लोगों की पहचान मैसूर के निवासी मनोरंजन कुमार और सागर शर्मा के रूप में की गई है.
जानें कौन हैं आरोपी
मनोरंजन कर्नाटक से इंजीनियरिंग का छात्र है, शर्मा का विजिटर पास कर्नाटक के मैसूरु से भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के रेफरेंस पर जारी किया गया था. अन्य दो, एक पुरुष और एक महिला, जो संसद के बाहर रंगीन फ़्लेयरों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और जिन्हें दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, उनकी पहचान हरियाणा के हिसार निवासी नीलम और महाराष्ट्र के लातूर निवासी अमोल शिंदे के रूप में की गई है.जांच से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, “जब दोनों को पकड़ा गया तो उनके पास कोई मोबाइल फोन या पहचान पत्र नहीं था. उन्होंने दावा किया कि वो संसद खुद आए थे और किसी संगठन से जुड़े नहीं हैं.'
ये मामला इसलिए भी बड़ा है क्योंकि आज संसद पर हमले की बरसी थी. सिक्योरिटी पहले से ही अलर्ट मोड पर थी. मामले की जांच की जा रही है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.