नई दिल्ली: यशवर्धन सिन्हा (Yashvardhan Sinha) देश के नये मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) बन गये हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इससे पहले सिन्हा सूचना आयुक्त के पद पर तैनात थे. अब शपथ ग्रहण कर लेने के बाद मुख्य सूचना आयुक्त यशवर्धन सिन्हा तीन अन्य सूचना आयुक्तों को नियुक्त करेंगे. वे पत्रकार उदय महुकर, पूर्व श्रम सचिव हीरालाल सामरिया और पूर्व सीएजी सरोज पुनहानी को सूचना आयुक्त पद की शपथ दिलाएंगे. तीनों सूचना आयुक्तों का चयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति ने किया है.
1 जनवरी, 2019 को सूचना आयुक्त बने थे सिन्हा
Delhi: President Ram Nath Kovind administers the oath of office to Yashvardhan Kumar Sinha, Chief Information Commissioner, at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/HgBoS1SM18
— ANI (@ANI) November 7, 2020
आपको बता दें कि ने यशवर्धन सिन्हा 1 जनवरी, 2019 में सूचना आयुक्त के तौर पर ज्वाइन किया था और वह ब्रिटेन और श्रीलंका में भारतीय उच्च आयोग में भी रह चुके हैं. 26 अगस्त को बिमल जुलका का कार्यकाल खत्म होने के बाद से सीआईसी पद खाली था. गौरतलब है कि सिन्हा का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा.
क्लिक करें- आतंक का होगा अंत, 7 आतंकियों की हिटलिस्ट जारी
3 सदस्यीय समिति ने किया चयन
तीनों सूचना आयुक्तों का चयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति ने किया. प्रधानमंत्री के अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और गृह मंत्री अमित शाह इस समिति के सदस्य हैं. सिन्हा ने एक जनवरी 2019 को सूचना आयुक्त का पद संभाला था. इस साल अगस्त में बिमल जुल्का का कार्यकाल पूरा होने के बाद दो महीने से ज्यादा समय से मुख्य सूचना आयुक्त का पद खाली पड़ा था. 62 वर्षीय सिन्हा का कार्यकाल करीब तीन सालों का होगा.
उल्लेखनीय है कि CIC सूचना आयुक्त पांच वर्ष के लिये या 65 वर्ष की आयु पूरी होने तक के लिये नियुक्त किया जाता है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234