पीएम ने UPSC पास करने वालों को दी बधाई, बाकी कैंडिडेट से कहा- आप भी बहुत प्रतिभाशाली

पीएम मोदी ने कहा कि लोक सेवा में एक रोमांचक और संतोषजनक करियर उनकी प्रतीक्षा कर रहा है और वे भारत की यात्रा की महत्वपूर्ण अवधि के दौरान अहम प्रशासनिक भूमिकाएं निभाएंगे.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 25, 2021, 10:57 AM IST
  • पीएम ने परीक्षा पास करने वालों का बढ़ाया उत्साह
  • 565 पुरुष और 216 महिलाओं ने पास की परीक्षा
पीएम ने UPSC पास करने वालों को दी बधाई, बाकी कैंडिडेट से कहा- आप भी बहुत प्रतिभाशाली

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से आयोजित सिविल सेवा की परीक्षा पास करने वाले लोगों को शनिवार को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर उत्तीर्ण प्रतिभागियों को बधाई दी. 

 

पीएम मोदी ने कहा कि लोक सेवा में एक रोमांचक और संतोषजनक करियर उनकी प्रतीक्षा कर रहा है और वे भारत की यात्रा की महत्वपूर्ण अवधि के दौरान अहम प्रशासनिक भूमिकाएं निभाएंगे. 

परीक्षा पास न करने वालों को भी किया प्रोत्साहित

इसके साथ ही उन्होंने परीक्षा पास न करने वाले लोगों को भी प्रोत्साहित किया. 

 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘जो युवा मित्र यूपीएससी परीक्षा पास नहीं कर पाए, मैं उन्हें कहना चाहूंगा कि आप बहुत प्रतिभाशाली हैं. अभी और मौके आएंगे. साथ ही भारत में विविध अवसर हैं जिन्हें तलाश करना होगा. आप जो भी करने का निर्णय लें, उसके लिए आपको शुभकामनाएं.’

शुभम कुमार ने किया टॉप

बता दें कि यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज 2020 का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया. इस परीक्षा में शुभम कुमार ने टॉप किया है. यूपीएससी के मुताबिक, सिविल सर्विसेज परीक्षा में जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया. 

यह भी पढ़िएः संयुक्त राष्ट्र में इमरान को करारा जवाब, भारत बोला- आतंकवाद का संरक्षक है पाक

761 उम्मीदवार हुए पास
सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में 761 उम्मीदवार पास हुए हैं जिनमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं शामिल हैं. बता दें कि आईएएस अधिकारी और 2015 बैच की टॉपर टीना डाबी की बहन रिया डाबी भी UPSC की परीक्षा में पास हुई हैं. रिया डाबी ने 15वां रैंक हासिल किया है.

4.82 लाख लोगों ने दी थी परीक्षा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पिछले साल साल चार अक्टूबर को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए 10 लाख 40 हजार 60 कैंडिडेट ने आवेदन किया था और 4,82,770 लोग परीक्षा में बैठे थे. इनमें से 10 हजार 564 कैंडिटेड मुख्य परीक्षा के पास हुए. मुख्य परीक्षा इसी साल जनवरी में आयोजित की गई थी. इनमें से 2,053 कैंडिडेट इंटरव्यू के लिए उत्तीर्ण हुए.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़