PM Modi in Ayodhya: पीएम मोदी ने अयोध्या में किए रामलला के दर्शन, राम मंदिर निर्माण की ली जानकारी

PM Modi in Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अयोध्या में राम जन्मभूमि पर रामलला की पूजा अर्चना की. राम मंदिर के निर्माण के लिए पांच अगस्त, 2020 को "भूमि पूजन" के बाद यह पहला मौका है, जब प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अयोध्या आए हैं. दीपोत्सव समारोह के लिए अयोध्या पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री राम मंदिर गए और राम लला की पूजा की. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 23, 2022, 06:13 PM IST
  • राज्यपाल और सीएम योगी ने किया स्वागत
  • मंदिर के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
PM Modi in Ayodhya: पीएम मोदी ने अयोध्या में किए रामलला के दर्शन, राम मंदिर निर्माण की ली जानकारी

नई दिल्लीः PM Modi in Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अयोध्या में राम जन्मभूमि पर रामलला की पूजा अर्चना की. राम मंदिर के निर्माण के लिए पांच अगस्त, 2020 को "भूमि पूजन" के बाद यह पहला मौका है, जब प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अयोध्या आए हैं. दीपोत्सव समारोह के लिए अयोध्या पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री राम मंदिर गए और राम लला की पूजा की. 

राज्यपाल और सीएम योगी ने किया स्वागत
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में प्रधानमंत्री का स्वागत किया. पीएम मोदी ने राम मंदिर में दीपक जलाया और भगवान राम दरबार की प्रतिमाओं के सामने फूल की पंखुड़ियां अर्पित की और आरती की. प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने प्रधानमंत्री के माथे पर तिलक लगाया. 

 

मंदिर के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
मोदी ने मंदिर के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और प्रगति की जानकारी ली. इस अवसर पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अधिकारी नृपेंद्र मिश्रा और चंपत राय भी मौजूद थे.

पीएम ने राम मंदिर के नक्शे को भी देखा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला के दर्शन करने के बाद राम मंदिर के नक्शे को भी देखा और इस संबंध में जानकारी ली. पीएम मोदी को राम मंदिर के निर्माण कार्यों की जानकारी देने के लिए एक गैलरी भी बनाई गई थी. इसके जरिए उन्होंने मंदिर के कार्यों के बारे में जाना.

प्रधानमंत्री मोदी सरयू नदी के तट पर आयोजित भव्य दीपोत्सव में भी शामिल होंगे. पीएम मोदी महर्षि वशिष्ठ की भूमिका में श्रीराम का राजतिलक कर आरती उतारेंगे.

यह भी पढ़िएः DU ने बढ़ाई एडमिशन फीस भरने करने की लास्ट डेट, अब इस तरीख तक कर सकेंगे जमा

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़