कोरोना संकट पर मुख्यमंत्रियों संग मंथन करेंगे पीएम मोदी

कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार तेज होने से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बहुत चिंतित हैं. भविष्य की रणनीति पर चर्चा करने के लिए पीएम मोदी कल सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 10, 2020, 05:38 PM IST
    • भारत में 62 हजार से अधिक मामले
    • पांच बार मुख्यमंत्रियों से महामारी पर संवाद कर चुके हैं पीएम मोदी
कोरोना संकट पर मुख्यमंत्रियों संग मंथन करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना संक्रमण पर बैठक करने जा रहे हैं. इसमें वे लॉक डाउन के भविष्य पर भी मंथन करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में जानकारी देते हुए लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी कल दोपहर को तीन बजे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत करेंगे. राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ यह प्रधानमंत्री की पांचवीं बैठक है.

 

इससे पहले कब कब की बैठक

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण से देश को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है वे अब तक पांच बार मुख्यमंत्रियों से इस महामारी पर संवाद कर चुके हैं. इससे पहले 20 मार्च, 2 अप्रैल,  11 अप्रैल और 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- उड़ान भरने से पहले एयर इंडिया के पांच पायलट निकले कोरोना संक्रमित

भारत में 62 हजार से अधिक मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 62939 हो गई है जिसमें से 19357 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 41472 है. वहीं, देश में अब तक कोरोना से 2109 लोगों की जान गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले 3 दिन का हमारा डबलिंग रेट 12 दिन है, हमारा रिक्वरी रेट देश में 30% के ऊपर पहुंच गया है, 60,000 में से करीब 20,000 मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं.

दुनियाभर में मौतों के बीच भारत की स्थिति सुदृढ

 

दुनिया भर में कोविड-19 से हुई मौतों का आंकड़ा दो लाख 85 हजार से ज्‍यादा हो गया है. कोरोना मामलों की संख्या 40 लाख के पार पहुंच गई है.अमेरिका सबसे बुरी तरह प्रभावित है। यहां अबतक 80 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. दूसरा नंबर ब्रिटेन का है, जहां 33 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में इन सभी देशों की तुलना कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर बहुत कम है. देश में फिलहाल 17 मई तक लॉक डाउन रहेगा.

ट्रेंडिंग न्यूज़