नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना संक्रमण पर बैठक करने जा रहे हैं. इसमें वे लॉक डाउन के भविष्य पर भी मंथन करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में जानकारी देते हुए लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी कल दोपहर को तीन बजे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत करेंगे. राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ यह प्रधानमंत्री की पांचवीं बैठक है.
PM @narendramodi to hold the 5th meeting via video-conference with state Chief Ministers tomorrow afternoon at 3 PM.
— PMO India (@PMOIndia) May 10, 2020
इससे पहले कब कब की बैठक
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण से देश को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है वे अब तक पांच बार मुख्यमंत्रियों से इस महामारी पर संवाद कर चुके हैं. इससे पहले 20 मार्च, 2 अप्रैल, 11 अप्रैल और 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- उड़ान भरने से पहले एयर इंडिया के पांच पायलट निकले कोरोना संक्रमित
भारत में 62 हजार से अधिक मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 62939 हो गई है जिसमें से 19357 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 41472 है. वहीं, देश में अब तक कोरोना से 2109 लोगों की जान गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले 3 दिन का हमारा डबलिंग रेट 12 दिन है, हमारा रिक्वरी रेट देश में 30% के ऊपर पहुंच गया है, 60,000 में से करीब 20,000 मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं.
दुनियाभर में मौतों के बीच भारत की स्थिति सुदृढ
Adequate health infrastructure and health facilities set up for #COVID19 management in the country
7,740 facilities in 483 districts identified in all States/UTs as on May 10, 2020
(1/2)#IndiaFightsCorona
Details: https://t.co/R6LNOfd0zh pic.twitter.com/RqxMm1ISd7
— PIB India #StayHome #StaySafe (@PIB_India) May 10, 2020
दुनिया भर में कोविड-19 से हुई मौतों का आंकड़ा दो लाख 85 हजार से ज्यादा हो गया है. कोरोना मामलों की संख्या 40 लाख के पार पहुंच गई है.अमेरिका सबसे बुरी तरह प्रभावित है। यहां अबतक 80 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. दूसरा नंबर ब्रिटेन का है, जहां 33 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में इन सभी देशों की तुलना कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर बहुत कम है. देश में फिलहाल 17 मई तक लॉक डाउन रहेगा.