Modi Vs Mamata: बंगाल में यास तूफान पर सियासी घमासान, कागज देकर बैठक से चली गईं दीदी

बंगाल में यास तूफान पर सियासी घमासान छिड़ गया है. बंगाल में पीएम की समीक्षा बैठक में ममता बनर्जी देर से पहुंचीं. इसके बाद वो कागज देकर बैठक से चली गईं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 28, 2021, 05:37 PM IST
  • ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
  • चक्रवाती तूफान ‘यास’ से हुए नुकसान पर रिपोर्ट
Modi Vs Mamata: बंगाल में यास तूफान पर सियासी घमासान, कागज देकर बैठक से चली गईं दीदी

नई दिल्ली: ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की, चक्रवाती तूफान ‘यास’ से हुए नुकसान पर रिपोर्ट सौंपी. पीएम मोदी (PM Modi) की बंगाल में तूफान से नुकसान पर बैठक में ममता बनर्जी 30 मिनट देरी से आईं और नुकसान पर कागजात देकर वहां से चली गईं.

ममता दीदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

सूत्रों के हवाले से ये बड़ी खबर आ रही है कि जो खाली कुर्सी देखी गई, वहां सीएम ममता बनर्जी को बैठना था, कुर्सी खाली रही. बंगाल में तूफान से नुकसान पर समीक्षा बैठक में देरी से पहुंचने और जल्दी जाने पर ममता बनर्जी ने ट्वीट किया है.

ममता ने लिखा है कि 'हिंगलगंज और सागर में समीक्षा बैठक के बाद मैं पीएम मोदी से कलाईकुंडा में मिली. मैंने उन्हें बंगाल में चक्रवात के बाद के हालात की जानकारी दी. मैंने आपदा पर उन्हें रिपोर्ट सौंपी. मैं अब दीघा में समीक्षा के लिए जा रही हूं.'

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने ट्वीट किया है और उन्होंने  लिखा है कि 'पीएम की समीक्षा बैठक में अगर ममता बनर्जी और अधिकारी भाग लेते तो ये राज्य और जनता के हित में होता. टकराव के रुख से राज्य और प्रजातंत्र का अहित होता है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और प्रताप सारंगी के साथ ओडिशा में चक्रवात के बाद की स्थिति की समीक्षा की.

दीदी ने मोदी से की मुलाकात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिले के कलाईकुंडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राज्य में चक्रवाती तूफान ‘यास’ से हुए नुकसान पर एक प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

मोदी चक्रवात के बाद की स्थिति की समीक्षा करने के लिए दिन में पहले ओडिशा गए, और फिर पश्चिम बंगाल आये. अधिकारी ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच यह बैठक लगभग 15 मिनट चली. उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को राज्य के सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति से अवगत कराया है.’

इसे भी पढ़ें- मायावती पर टिप्पणी पड़ी भारी, UN के सीएमएस राजदूत पद से हटाए गए रणदीप हुड्डा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़