बेंगलुरुः कुत्तों को खाना खिलाने आई महिला को पुलिसकर्मी ने दिखाया प्राइवेट पार्ट, सस्पेंड

बेंगलुरु नॉर्थ ईस्ट डिवीजन के डीसीपी, सी.के. बाबा ने अमृतहल्ली थाने से जुड़े हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर के निलंबन का आदेश जारी किया है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 22, 2021, 06:17 AM IST
  • रविवार रात की घटना
  • पुलिस ने की कार्रवाई
बेंगलुरुः कुत्तों को खाना खिलाने आई महिला को पुलिसकर्मी ने दिखाया प्राइवेट पार्ट, सस्पेंड

बेंगलुरु: बेंगलुरु में एक महिला के साथ अश्लील व्यवहार करने और उसे अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने के आरोप में एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

महिला के साथ दुर्व्यवहार का भी आरोप 
बेंगलुरु नॉर्थ ईस्ट डिवीजन के डीसीपी, सी.के. बाबा ने अमृतहल्ली थाने से जुड़े हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर के निलंबन का आदेश जारी किया है. पुलिस के मुताबिक, रविवार की रात चंद्रशेखर घर जा रहा था. इसी बीच वह न्यू टाउन हाउसिंग बोर्ड के पास बाइक रोककर पेशाब करने लगा. उसी दौरान उसने अपना प्राइवेट पार्ट एक महिला को दिखाया, जो गली के कुत्तों को खिलाने के लिए घर से निकली थी. उसने महिला के साथ दुर्व्यवहार भी किया.

लोगों ने बना लिया घटना का वीडियो
जब महिला ने उसके व्यवहार पर आपत्ति जताई तो उनके बीच तीखी नोकझोंक और बहस हो गई. स्थानीय निवासियों ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और इसे बेंगलुरु पुलिस आयुक्त के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया.

पुलिसकर्मी के खिलाफ येलहंका न्यू टाउन पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 354 (ए) और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच जारी है.

महिला पत्रकार के सामने किया था मास्टरबेट
बता दें कि पिछले दिनों भी बेंगलुरु से चौंकाने वाला मामला सामने आया था. तब वहां एक ओला कैब ड्राइवर ने महिला पत्रकार के सामने मास्टरबेट किया था. पीड़िता काफी असुरक्षित महसूस कर रही थीं. उन्होंने पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

कर्नाटक में नहीं थम रहे रेप के मामले
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक में रेप के कई मामले आते हैं. राज्य पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, साल 2018 में 485, 2019 में 497 और 2020 में 472 रेप के मामले दर्ज हुए. वहीं, इस साल जुलाई तक कर्नाटक में दुष्कर्म के 385 मामले रिपोर्ट हुए, जबकि एक महीने में रेप के करीब 44 केस सामने आए.

यह भी पढ़िएः Delhi की हवा फिर हुई 'जहरीली' निर्माण से रोक हटाने के एक दिन बाद प्रदूषण हुआ गंभीर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़