अयोध्या: राम मंदिर पर सालों से चल रहे मुकदमे पर फैसला आ चुका है. देश में शांति बनाए रखने के लिए और सौहार्द्रपूर्वक इस फैसले को मानने की अपील की जा रही है. इसी बीच आम जनता के साथ एक-एक कर हर राजनैतिक पार्टियों के नेता भी सामने आ रहे हैं और अपने विचारों को बहुत ही गंभीरतापूर्वक सामने रख रहे हैं.
क्या था राम मंदिर पर पूरा मामला, लिंक पर क्लिक कर जाने खबर.
कांग्रेस पार्टी के राजनेताओं ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बयान दिया-
#WATCH Randeep Surjewala,Congress on being asked by media if Temple should be constructed on Ayodhya site: Supreme Court ka nirnay aa chuka hai, svabhavik taur pe aapke sawal ka jawab haan mein hai, Bhartiye Rashtriye Congress Bhagwan Shri Ram ke Mandir ke nirman ki pakshdhar hai pic.twitter.com/vkg3Z1xGlA
— ANI (@ANI) November 9, 2019
अयोध्या फैसले पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला मीडिया के समक्ष आ कर अपने विचार रखे, सुरजेवाला ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए कहा कि हम राम मंदिर के निर्माण के पक्ष में हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने न सिर्फ राम मंदिर के दरवाजे खोले हैं बल्कि इस मुद्दे पर राजनीति करने वाले भाजपा राजनेताओं और अन्य लोगों के लिए दरवाजे भी बंद कर दिए हैं.
Adhir Ranjan Choudhary,Leader of Congress in Lok Sabha: Hum shaanti ke paksh mein shuru se hain, main barabar shanti ka pujari hoon. We all should abide by the verdict of the Supreme Court. #AyodhyaJudgment pic.twitter.com/oetB5LVw5V
— ANI (@ANI) November 9, 2019
राम मंदिर निर्माण में मोहम्मद ने निभाया प्रमुख रोल, लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर.
कांग्रेस के लोकसभा राजनेता अधीर रंजन चोधरी ने भी कहा कि हम शांति के पक्ष में शुरू से हैं, मैं बराबर शांति का पुजारी हूं. हम सभी सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सहमत हैं.
Odisha Chief Minister, Naveen Patnaik: Ahead of #AyodhyaVerdict, appeal to everyone to accept the judgement of the Honourable Supreme Court. Let us continue to live in peace and harmony. The spirit of brotherhood is the hallmark of our secular fabric. (file pic) pic.twitter.com/7YqKYQWY2e
— ANI (@ANI) November 9, 2019
बीजू जनता दल के ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी सामने आकर लोगों से सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानने की बात कहीं. साथ ही शांति और सौहार्द्र से रहने की अपील की.