'फेल रहा कांग्रेस का चिंतन शिविर', प्रशांत किशोर ने उठाए सवाल

प्रशांत किशोर ने नई पार्टी को लेकर भी साफ कर दिया है कि वह अभी पार्टी बनाने के मूड में नहीं हैं. उन्होंने बताया कि उनका फोकस बिहार के समाजिक और राजनीति से जुड़े लोगों से मिलना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि जरूरत पड़ने पर वे राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 20, 2022, 02:58 PM IST
  • फेल रहा कांग्रेस का चिंतन शिविर
  • प्रशांत किशोर ने उठाए सवाल
'फेल रहा कांग्रेस का चिंतन शिविर', प्रशांत किशोर ने उठाए सवाल

नई दिल्लीः प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के चिंतन शिविर में कुछ भी सार्थक नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि चिंतन शिविर के कारण कांग्रेस नेतृत्व को मौजूदा स्थिति को बनाए रखने के लिए लंबा समय मिल गया है. प्रशांत किशोर ने कहा कि कम से कम गुजरात और हिमाचल में होने वाले चुनाव तक मुद्दों को टालने का समय मिल गया है.

पीपीटी के जरिए बताई थी रणनीति

प्रशांत किशोर ने यह बातें ट्वीट कर कहीं. बता दें कि काफी समय से प्रशांत किशोर को लेकर यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं. हाल के दिनों में उन्होंने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी के समक्ष उन्होंने पीपीटी प्रेजेंटेशन के जरिए पार्टी को ट्रैक पर लाने के लिए अपनी रणनीति बताई थी.

कांग्रेस के साथ नहीं बनी बात

कांग्रेस पार्टी के साथ बात न बनने के बाद प्रशांत किशोर ने ऐलान किया कि वे बिहार में पदयात्रा निकालेंगे. उन्होंने बताया कि यह पदयात्रा करीब 3000 किलोमीटर लंबी होगी. उन्होंने कहा था कि इस यात्रा के दौरान वह बिहार में लोगों से जुड़े मुद्दों को समझेंगे. उन्होंने यह भी दावा किया था कि बिहार में करीब 17000 ऐसे लोगों से मिलेंगे, जिनमें बिहार की समस्याओं को सुलझाने की क्षमता और प्रदेश को बदलने का जज्बा है.

प्रशांत किशोर ने नई पार्टी को लेकर भी साफ कर दिया है कि वह अभी पार्टी बनाने के मूड में नहीं हैं. उन्होंने बताया कि उनका फोकस बिहार के समाजिक और राजनीति से जुड़े लोगों से मिलना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि जरूरत पड़ने पर वे राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें- हाइपरलूप 'स्वदेशी' ट्रेनः कम ऊर्जा खपत से दौड़ेगी, अश्विनी वैष्णव ने देखा मॉडल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़