PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा कर सकते हैं और किसानों के सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं. एनडीए सरकार के रिकॉर्ड तीसरी बार सत्ता में आने के बाद यह उनका पहला दौरा होने की उम्मीद है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किसान सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं. रविवार को रिकॉर्ड तीसरी बार शपथ लेने के बाद यह प्रधानमंत्री का वाराणसी का पहला दौरा हो सकता है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय भाजपा नेताओं ने कहा कि किसान सम्मेलन के लिए रोहनिया या सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में से किसी एक स्थान का चयन करने पर काम चल रहा है.
बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी के आगामी वाराणसी दौरे को लेकर गुलाब बाग स्थित पार्टी कार्यालय पर महानगर व जिला पदाधिकारियों की बैठक हुई है.
गंगा आरती
भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के एक दिवसीय दौरे के दौरान दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भाग लेने की उम्मीद है और इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं.
पटेल ने कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी में भव्य स्वागत की तैयारी करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि किसान सम्मेलन के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.
बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी ने लगातार तीसरी बार अपनी वाराणसी सीट बरकरार रखी और कांग्रेस के अजय राय को 1.5 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.