नई दिल्लीः देश में Corona की दूसरी लहर के बीच पीएम मोदी शाम पांच बजे देश को संबोधित करने वाले हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी का संबोधन कोरोना वायरस और टीकाकरण अभियान को लेकर हो सकता है.
Prime Minister Shri @narendramodi will address the nation at 5 PM today, 7th June.
— PMO India (@PMOIndia) June 7, 2021
क्या होगा कोई बड़ा ऐलान?
राष्ट्र के नाम पीएम मोदी के संदेश को लेकर कई तरह की अटकलें हैं. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए भी कोई बड़ा एलान कर सकते हैं. इसके अलावा पीएम मोदी अनलॉक 2.0 को लेकर बात कर सकते हैं. वह लोगों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतनें और लापरवाही नहीं करने की भी अपील कर सकते हैं.
इन 5 मुद्दों पर बोल सकते हैं मोदी
1. सूत्रों के मुताबिक, नरेंद्र मोदी वैक्सीनेशन को लेकर बात कर सकते हैं. वैक्सीनेशन के लिए लोगों में जागरूकता के साथ-साथ वे इसके स्टॉक और उपलब्धता की स्थिति स्पष्ट कर सकते हैं.
2. देश में कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर भी कुछ ऐलान किए जा सकते हैं.
3. कोरोना के दौरान देश की अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान के लिए कुछ ऐलान कर सकते हैं.
4. देश में कई राज्यों में अनलॉक जारी है, इस दौरान सावधानियों को लेकर भी संदेश दे सकते हैं.
5. तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए हेल्थ सेक्टर की चुनौतियों पर बात की जा सकती है.
यह भी पढ़िएः Income Tax: टैक्सपेयर्स के लिए ITR भरना हुआ आसान, आयकर विभाग ने किया नया पोर्टल लांच
अब तक 8 बार दिया राष्ट्र के नाम संदेश
पहला: 19 मार्च 2020- 29 मिनट का भाषण, जनता कर्फ्यू की अपील
दूसरा: 24 मार्च 2020- 29 मिनट का भाषण, 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान
तीसरा: 3 अप्रैल 2020- 12 मिनट का वीडियो संदेश, 9 मिनट लाइटें बंद करने की अपील
चौथा: 14 अप्रैल 2020- 25 मिनट का भाषण, देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया
पांचवां: 12 मई 2020- 33 मिनट का भाषण, आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज
छठवां: 30 जून 2020- 17 मिनट का भाषण, अन्न योजना नवंबर तक बढ़ाने की घोषणा
सातवां: 20 अक्टूबर 2020- बिहार में वोटिंग से 8 दिन पहले उन्होंने अपील की- जब तक कोरोना की दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं.
आठवां: 20 अप्रैल 2021 - 19 मिनट का भाषण, राज्यों से कहा कि देश को लॉकडाउन से बचाना है. सरकारें इसे आखिरी विकल्प के तौर पर इस्तेमाल करें.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.