'राहुल गांधी और अखिलेश यादव में ज्यादा अंतर नहीं', विधानसभा में बोले सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "राहुल विदेश में भारत की बुराई करते हैं. अखिलेश उत्तर प्रदेश से बाहर दूसरे प्रदेश में जा कर यूपी की बुराई करते हैं. दोनों में ज्यादा अंतर नहीं है." 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 31, 2022, 02:56 PM IST
  • सीएम ने अखिलेश यादव पर शायराना अंदाज में निशाना साधा
  • कहा, "कैसे मंजर सामने आने लगे हैं, गाते-गाते लोग चिल्लाने लगे हैं
'राहुल गांधी और अखिलेश यादव में ज्यादा अंतर नहीं', विधानसभा में बोले सीएम योगी

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का मंगलवार को अंतिम दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को निशाने पर लिया. सीएम योगी ने राहुल गांधी पर भी जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा, "राहुल विदेश में भारत की बुराई करते हैं. अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश से बाहर दूसरे प्रदेश में जा कर यूपी की बुराई करते हैं. राहुल गांधी और अखिलेश यादव में ज्यादा अंतर नहीं है." 

सीएम ने अखिलेश यादव पर शायराना अंदाज में निशाना साधा. उन्होंने कहा, "कैसे मंजर सामने आने लगे हैं, गाते-गाते लोग चिल्लाने लगे हैं." 

सीएम ने कहा, उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय आजादी के समय देश के समान ही थी. 2017 तक यह देश की औसत प्रति व्यक्ति आय का 1/3 तक गिर गई थी. देश विकास कर रहा था लेकिन UP नहीं. UP में क्षमता है. इस बार हमने दोगुना काम करने के लिए बजट बढ़ाया है.

बोले, गम्भीर और समृद्ध चर्चा हुई
CM योगी विधानसभा में कहा कि बजट पर नेता प्रतिपक्ष सहित अब तक 124 सदस्यों ने विचार रखे, और सुझाव दिये. मैं सभी सदस्यों को धन्यवाद देता हूँ कि कई वर्षों बाद सदन में गम्भीर और समृद्ध चर्चा हुई,लोकतंत्र में सदन की गरिमा बढ़ी. सत्तापक्ष के 75 ,प्रतिपक्ष के 49 सदस्यों ने अपने विचार रखे. हम सुझावों पर विचार करने का प्रयास करेंगे, सदस्यों के भावनाओ के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन करने का प्रयास करेंगे. 

पहले अखिलेश ने क्या कहा था
अखिलेश यादव ने बताया कि वे यूपी के सरकारी स्कूलों में जाते रहते हैं. वे जब मुख्यमंत्री थे, तब भी स्कूल में जाते थे. उन्होंने कहा, जब मैं एक स्कूल में गया और एक बच्चे से पूछा कि मुझे पहचान गए. उसने कहा, हां पहचान गया. मैंने पूछा कौन हूं मैं. उसने जवाब दिया, आप राहुल गांधी हैं. 

ये भी पढ़िए- PM Kisan Yojana की 11वीं किस्त हुई जारी, पीएम मोदी ने खुद भेजे 2 हजार रुपये

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़