राहुल का सरकार पर निशाना, 'पंगु है NDA सरकार, विपक्ष ने BJP को दिया करारा झटका'

राहुल ने अयोध्या में बीजेपी की हार का भी जिक्र किया. वायनाड सीट से लगातार दूसरी बार भारी अंतर से जीतने के बाद यह राज्य का उनका पहला दौरा है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 12, 2024, 11:51 PM IST
  • राहुल गांधी का वायनाड में बयान.
  • बीजेपी पर राहुल ने साधा निशाना.
राहुल का सरकार पर निशाना, 'पंगु है NDA सरकार, विपक्ष ने BJP को दिया करारा झटका'

मलप्पुरम/वायनाड. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी नेता राहुल गांधी ने कहा है कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत NDA सरकार 'पंगु' है. राहुल ने कहा कि 'विपक्ष ने 2024 के लोकसभा चुनावों में भगवा दल को करारा झटका दिया है. देश की जनता ने बीजेपी और नरेन्द्र मोदी को स्पष्ट संदेश दिया है और इसलिए प्रधानमंत्री को अब अपना रवैया बदलना होगा.'

क्या बोले राहुल
दरअसल राहुल गांधी ने केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के कलपेट्टा में कहा-सच्चाई यह है कि आज केंद्र में एक पंगु सरकार है. ‘इंडिया’ गठबंधन ने उसे इतनी बुरी तरह से हराया है कि वह ठीक से नहीं चल सकती. निश्चित रूप से यह ऐसी सरकार नहीं है जो देश का नेतृत्व करने में सक्षम हो. ‘इंडिया’ गठबंधन ने नरेंद्र मोदी के विचार को पूरी तरह से समाप्त कर दिया है. आज आप जिस नरेंद्र मोदी को देख रहे हैं, वह चुनाव से पहले के नरेंद्र मोदी से बिल्कुल भिन्न है.'

वायनाड से दूसरी बार जीते राहुल
बता दें कि वायनाड सीट से लगातार दूसरी बार भारी अंतर से जीतने के बाद यह राज्य का उनका पहला दौरा है. इस दौरान राहुल ने कहा-उन्होंने (प्रधानमंत्री और शाह) सोचा कि उनके पास राजनीतिक शक्ति है, उनके पास ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग है, इसलिए वे लोगों से अपनी बात मनवा सकते हैं. केरल, उत्तर प्रदेश और अन्य सभी राज्यों के लोगों ने प्रधानमंत्री को दिखा दिया...भारत के लोगों ने उन्हें बताया कि संविधान हमारी आवाज है. संविधान को न छुएं.'

अयोध्या में बीजेपी की हार का जिक्र
राहुल ने अयोध्या में बीजेपी की हार का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा-अयोध्या के लोगों ने भी बीजेपी को संदेश दिया कि हम नफरत और हिंसा को पसंद नहीं करते. निर्वाचन आयोग ने प्रधानमंत्री की जरूरतों के हिसाब से चुनाव कार्यक्रम तैयार किया. योजना एक बड़ा नाटक थी, जिसके अंत में प्रधानमंत्री का चुनाव वाराणसी में होना था. प्रधानमंत्री ने चुनाव के अंत में कन्याकुमारी में ध्यान लगाकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया, जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों को प्रचार करने से मना किया गया था. लेकिन, उन्हें मीडिया का पूरा कवरेज मिला. इसके बाद भी वह वाराणसी में हार से बाल-बाल बचे.

ये भी पढ़ें- Kuwait Fire: कुवैत की एक इमारत में लगी भीषण आग, भारतीयों समेत 40 लोगों की मौत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़