नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के आगे सरेंडर कर दिया है. इससे पहले राहुल गांधी ने चीन के मामले पर भी पीएम मोदी पर यही शर्मनाक टिप्पणी की थी जिसका उन्हें जनता से करारा जवाब मिला था. तब राहुल गांधी को सरेंडर की स्पेलिंग भी नहीं पता थी.
कोरोना के आगे पीएम ने किया सरेंडर- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता और अमेठी से चुनाव हार चुके गांधी परिवार के वंशज राहुल गांधी अपनी बयानबाजी के कारण कई बार ट्रोल हो चुके हैं और जनता उन्हें चुनाव में कड़ा सबक सिखा चुकी है. राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना वायरस देश के नए हिस्सों में तेजी से फैल रहा है. भारत सरकार के पास इससे निपटने का कोई प्लान नहीं है. प्रधानमंत्री खामोश हैं और उन्होंने कोरोना के आगे सरेंडर कर दिया है.
एकजुटता के बजाय अलगाव बढ़ा रही कांग्रेस
जब देश को संक्रमण के खिलाफ़ पूरी मजबूती और एकजुटता के साथ इसका मुकाबला करना है तब राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्ष लोगों को भ्रमित कर रहा है. राहुल गांधी ने कोरोना वायरस के मसले पर मोदी सरकार पर ऐसे समय निशाना साधा जब देश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी पांच लाख से ज्यादा हो चुका है.
ये भी पढ़ें- UP बोर्ड: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज, सीएम योगी ने छात्रों के लिए कही ये बात
पीएम मोदी खुद कर रहे जंग का नेतृत्व
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग का नेतृत्व कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार कार्यक्रम' की लॉन्चिंग में कहा था कि पता नहीं कोरोना से कब निजात मिलेगी. इसकी एक दवाई हमें पता है. ये दवाई है दो गज दूरी और मास्क पहनना.