UP बोर्ड: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज, सीएम योगी ने छात्रों के लिए कही ये बात

उत्तरप्रदेश में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम आज घोषित किये जा रहे हैं. 12 बजे से रिजल्ट वेबसाइट पर घोषित हो जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों का मनोबल बढाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 27, 2020, 10:56 AM IST
UP बोर्ड: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज, सीएम योगी ने छात्रों के लिए कही ये बात

लखनऊ: कोरोना संकट के बीच उत्तरप्रदेश में यूपी बोर्ड के बहुप्रतीक्षित दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम आज घोषित किये जा रहे हैं. हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का परिणाम दोपहर 12.00 बजे लखनऊ में घोषित होगा. लोक भवन के मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा परीक्षा परिणाम की घोषणा करेंगे.

यह पहला मौका होगा लखनऊ में पहली बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित होगा. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं और उन्हें हर तरीके के परिणाम के लिए मन से तैयार रहने की सलाह दी है.

51 लाख से अधिक विद्यार्थियों की किस्मत का फैसला

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 2020 की परीक्षा में करीब 56,11,072 विद्यार्थी पंजीकृत थे लेकिन, इसमें से 480591 ने परीक्षा छोड़ दी थी. ऐसे में 51,30,481 परीक्षार्थियों का ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा. यूपी बोर्ड का रिजल्ट विद्यार्थी वेबसाइट www.upresults.nic.in, upmsp.edu.in, upmspresult.nic.in और upmsp.nic.in पर देख सकेंगे.

ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण: पांच लाख के पार हुए संक्रमित, 24 घण्टे में टूटे कई रिकॉर्ड

सीएम योगी ने कही ये बात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को सम्बल प्रदान करते हुए एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है. वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं. अतः प्रत्येक परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ठ है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभु श्री राम से प्रार्थना की है कि सभी विद्यार्थियों को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो.

ट्रेंडिंग न्यूज़