नई दिल्ली: कांग्रेस और भाजपा के बीच टी-शर्ट को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को दावा किया कि कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान उसके पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जो टी-शर्ट पहनी थी उसकी कीमत 41,000 रुपये से अधिक है. भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दो तस्वीरें साझा कीं और राहुल गांधी पर निशाना साधा.
राहुल गांधी की टी-शर्ट पर क्यों मचा बवाल?
भाजपा ने 'भारत जोड़ो' यात्रा पर निकले राहुल गांधी के टी-शर्ट की कीमत 41 हजार रुपये से अधिक होने का शुक्रवार को दावा किया और कटाक्ष करते हुए कहा कि 'भारत, देखो.'
भाजपा की ओर से जारी एक तस्वीर राहुल गांधी की है जबकि दूसरी तस्वीर में एक टी-शर्ट को उसकी कीमत के साथ दिखाया गया है जोकि गांधी द्वारा पहनी गई टी-शर्ट जैसी दिख रही है. तस्वीरें साझा करते हुए भाजपा ने ट्वीट किया, 'भारत देखो.'
Bharat, dekho! pic.twitter.com/UzBy6LL1pH
— BJP (@BJP4India) September 9, 2022
कांग्रेस ने भाजपा पर किया पलटवार
इस पर, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अतीत में पहने गए एक सूट और चश्मे की कीमत का हवाला देते हुए पलटवार किया और कहा कि 'भारत जोड़ो' यात्रा में उमड़े जनसैलाब से भाजपा घबरा गई है. भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये राहुल गांधी की एक तस्वीर और 'बर्बरी' ब्रांड की टीशर्ट की तस्वीर एवं उसकी कीमत वाली तस्वीर साझा की.
इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कांग्रेस ने कहा, 'अरे... घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर. मुद्दे की बात करो... बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो. बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है, तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी. बताओ करनी है?'
अरे... घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर।
मुद्दे की बात करो... बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो।
बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी।
बताओ करनी है? @BJP4India https://t.co/tha3pm9RYc
— Congress (@INCIndia) September 9, 2022
इस टी-शर्ट की कीमत 41,257 रुपये है- भाजपा
भाजपा ने दावा किया कि इस टी-शर्ट की कीमत 41,257 रुपये है. वहीं, कांग्रेस नेता के समर्थन में भी कुछ उपयोगकर्ताओं ने ट्वीट किये. एक उपयोगकर्ता ने आरोप लगाया कि भाजपा के इस तरह के ट्वीट से पता चलता है कि इस यात्रा से वह 'घबरा' गई है.
एक अन्य उपयोगकर्ता ने कहा गांधी अपने कपड़ों पर जो खर्च कर रहे हैं, वह जनता का पैसा नहीं है. यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा था कि वह यात्रा का नेतृत्व नहीं कर रहे हैं और केवल इसका हिस्सा हैं. उन्होंने दावा किया था कि इसका उद्देश्य देश में 'घृणा' फैलाकर 'भाजपा-आरएसएस द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई करना है.'
इसे भी पढ़ें- भाजपा ने किसे बताया 'शराब का दलाल'? इस मांग को लेकर दिल्ली में जबरदस्त प्रदर्शन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.