नई दिल्ली: इतिहास उठाकर देखा जाए, तो ये कांग्रेस पार्टी का सबसे बुरा दौर है. चुनावों में कांग्रेसियों का कोई दांव काम नहीं आ रहा है, पार्टी की हालत बद-से-बदतर होती जा रही है. इस बीच 28 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस है, लेकिन चर्चाओं के बाजार में ये बात आग की तरह फैल रही है कि राहुल गांधी विदेश गए हुए हैं और सोनिया गांधी की तबीयत खराब है, ऐसे में सवाल ये है कि स्थापना दिवस पर कांग्रेस मुख्यालय में झंडा कौन फहराएगा?
विदेश में राहुल गांधी और सोनिया हैं बीमार!
कांग्रेस (Congress) का स्थापना दिवस के मौके पर AICC में कांग्रेस का झंडा कौन फहराएगा, इसको लेकर असमंजस बरकरार है. कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी बीमार होने के चलते बाहर के कार्यक्रमों में कम ही हिस्सा ले रही हैं. इधर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के विदेश चले जाने की चर्चा है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. सोमवार की सुबह के कार्यक्रम में कांग्रेस के सभी सीनियर नेता तो मौजूद रहेंगे, लेकिन अगर राहुल गांधी सचमुच विदेश में हैं और सोनिया मैडम की तबीयत खराब है तो झंडा कौन फहराएगा?
इसे भी पढ़ें- साबित हो गया कि एक परिवार की जागीर बनकर रह गई है कांग्रेस पार्टी? पढ़ें सबूत
हालांकि, राहुल गांधी के विदेश जाने की पुष्टि इस कार्यक्रम में हो ही जाएगी या फिर रणदीप सुरजेवाला ने कोई और बहाना जरूर ढूंढ लिया होगा. अगर राहुल गांधी विदेश में होंगे तो ट्वीट के जरिए वो अपनी सफाई भी पेश कर सकते हैं. ये भी हो सकता है कि राहुल गांधी भारत में ही हों और अगर ये अफवाह निकलो, तो उसपर सोमवार की सुबह ही पूर्णविराम लगा दें.
लेकिन इस बीच भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने भी राहुल बाबा की चुटकी लेते हुए उनपर तंज कसा है. गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि 'भारत में राहुल गांधी की छुट्टी खत्म हो गई है, आज वह इटली वापस चले गए.'
भारत में राहुल गांधी की छुट्टी खत्म हो गई है, आज वह इटली वापस चले गए।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) December 27, 2020
कुछ ऐसा ही रहा है राहुल गांधी का ट्रैक रिकॉर्ड
वैसे राहुल गांधी का ट्रैक रिकॉर्ड कुछ इस तरह का रहा है कि वो विदेश चले जाते है और उसके बाद पार्टी नेताओं को इस बात की जानकारी मिलती है. कई दफा इसे लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की खूब किरकिरी भी हुई है. लेकिन किरकिरी से बचने के लिए हर बार रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) और कुछ कांग्रेस नेताओं ने कभी नानी की तबीयत का बहाना दिया, तो कभी कोई और बहाना बनाकर राहुल का बचाव करने की कोशिश की है. राहुल के विदेश दौरे को सही ठहराने में लग जाते हैं.
कांग्रेस की हालत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पार्टी के नेता ही बार-बार बागी तेवर अपना रहे हैं. इतने लंबे वक्त तक नेतृत्व का अभाव पार्टी के लिए गड्ढा खोदने का काम कर रहा है, आने वाले 1-2 महीने में कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव होना है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी की बागडोर किसके हाथों में जाती है इसका इंतजार हर कोई कर रहा है. लेकिन राहुल गांधी ने एक बार फिर अपनी पार्टी को मझधार में डाल दिया है..
इसे भी पढ़ें- दो हिस्से में बंटने वाली है Congress पार्टी! पढ़ें 3 ठोस सबूत
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234