राम मंदिर निर्माण:भगवान शिव का रुद्राभिषेक, शिलान्यास के लिए पीएम मोदी को निमंत्रण

पूरे देश में भगवान श्री राम के भव्य और दिव्य मन्दिर के जल्द निर्माण की उत्सुकता है. सभी देशवासी दशकों से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के अलौकिक मन्दिर के शीघ्रातिशीघ्र दर्शन करना चाहते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 10, 2020, 02:15 PM IST
    • कुबेर टीला पर स्थित शिवलिंग का हुआ पूजन
    • शिलान्यास के लिए पीएम मोदी को निमंत्रण
    • सुप्रीम कोर्ट ने दिया था भव्य मंदिर बनाने का आदेश
राम मंदिर निर्माण:भगवान शिव का रुद्राभिषेक, शिलान्यास के लिए पीएम मोदी को निमंत्रण

अयोध्या: भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने जा रहा है. आज मन्दिर परिसर में बने हुए अति प्राचीन शिव मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया और भगवान शिव से प्रार्थना की गई कि भगवान राम के भव्य और शानदार मन्दिर का निर्माण कार्य निर्विघ्न सम्पन्न हो जाये. भगवान भोलेनाथ के आराध्य प्रभु श्रीराम हैं इसीलिए मन्दिर के शिलान्यास से पहले भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करके उन्हें प्रसन्न किया गया. आपको बता दें कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से कहा गया है कि मंदिर के शिलान्यास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अयोध्या आने का निमंत्रण दिया जाएगा.

कुबेर टीला पर स्थित शिवलिंग का हुआ पूजन

बुधवार को रामजन्मभूमि परिसर में कुबेर टीला पर कुबेरेश्वर शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया गया. इसके लिए मणिराम छावनी के महंत और रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी कमल नयन दास कुबेर टीला पहुंचे और उनकी अगुवाई में करीब दो घंटे यह अनुष्ठान चला. इसमें भगवान शिव के रूद्राभिषेक और उनका पूजन किया गया. उल्लेखनीय है कि कुबेर टीला राम जन्मभूमि परिसर में स्थित है  जो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग(ASI) का संरक्षित स्थल है.

शिलान्यास के लिए पीएम मोदी को निमंत्रण

भगवान श्री राम के मंदिर के औपचारिक निर्माण कार्य की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से कराने पर विचार चल रहा है. ट्रस्ट के सदस्यों के बीच इस विषय पर चर्चा भी हुई. दिल्ली में राममंदिर ट्रस्ट के सदस्यों की बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अयोध्या आने का आमंत्रण दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- कोरोना पर खुशखबरी: देश में मरीजों से अधिक हुई स्वस्थ होने वालों की संख्या

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिलान्यास करवाने के लिए वक्त लेने और आगे की योजना पर चर्चा की गई. सूत्रों के मुताबिक शीघ्र ही राममंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर उन्हें राममंदिर के शिलान्यास के लिए अयोध्या आने का निमंत्रण देंगे.

सुप्रीम कोर्ट ने दिया था भव्य मंदिर बनाने का आदेश

देश की सर्वोच्च अदालत ने पिछले साल नवंबर में देश के सबसे विवादित मसले का पटाक्षेप किया रहा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मन्दिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ था. सुप्रीम कोर्ट ने समस्त विवादित भूमि हिन्दू पक्ष को दे दी थी और केंद्र सरकार से ट्रस्ट बनाने को कहा था. केंद्र सरकार ने महंत नृत्यगोपाल दास की अध्यक्षता में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र नामक ट्रस्ट के गठन किया था.

ट्रेंडिंग न्यूज़