राशन घोटाले में TMC नेता गिरफ्तार, कल पश्चिम बंगाल में ED की टीम पर हुआ था हमला

प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में हमला हुआ था. अब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ईडी ने तृणमूल कांग्रेस के पूर्व बोंगगांव नगरपालिका अध्यक्ष शंकर आद्या को अरेस्ट किया है. राशन वितरण घोटाला मामले में ईडी ने शुक्रवार को आद्या को ससुराल में भी छापा मारा था. उनको पश्चिम बंगाल के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योति प्रिय मल्लिक का नजदीकी माना जाता है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 6, 2024, 08:44 AM IST
  • पश्चिम बंगाल में ईडी की कार्रवाई
  • राशन वितरण घोटाले में की गिरफ्तारी
राशन घोटाले में TMC नेता गिरफ्तार, कल पश्चिम बंगाल में ED की टीम पर हुआ था हमला

नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में हमला हुआ था. अब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ईडी ने तृणमूल कांग्रेस के पूर्व बोंगगांव नगरपालिका अध्यक्ष शंकर आद्या को अरेस्ट किया है. राशन वितरण घोटाला मामले में ईडी ने शुक्रवार को आद्या को ससुराल में भी छापा मारा था. उनको पश्चिम बंगाल के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योति प्रिय मल्लिक का नजदीकी माना जाता है. 

टीएमसी समर्थकों ने की रोकने की कोशिश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आद्या के घर और ससुराल पर कल से ही छापेमारी चल रही थी. कहा जा रहा है कि उसके घर से नकदी और अहम डॉक्युमेंट्स बरामद किए गए हैं. कहा जा रहा है कि आद्या को अरेस्ट करने गई ईडी की टीम को टीएमसी समर्थकों ने रोकने की कोशिश की लेकिन सीआरपीएफ जवानों की मदद से उन्हें गिरफ्तार किया गया.

ईडी के अधिकारियों पर हुआ था हमला
इससे पहले पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में शुक्रवार को छापेमारी के दौरान भीड़ के हमले में ईडी के अधिकारियों को गंभीर चोटें आईं और उनका मोबाइल फोन, पर्स लूट लिया गया. शुक्रवार देर शाम जारी एक आधिकारिक बयान में ईडी ने कहा कि इसने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए स्थानीय पुलिस में एक शिकायत दी है. 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि ईडी के अधिकारी पश्चिम बंगाल में एक टीएमसी नेता के आवास पर छापे के दौरान भीड़ द्वारा उनके सहयोगियों पर किए गए हमलों पर रिपोर्ट के 'दो सेट' तैयार कर रहे हैं. 

शेख शाहजहां के आवास पर तलाशी लेने गई थी टीम
अधिकारियों ने कहा कि रिपोर्ट शनिवार तक ईडी के नई दिल्ली कार्यालय को भेज दी जाएगी और उनकी अगली कार्रवाई का फैसला वहां उनके वरिष्ठ अधिकारी करेंगे. ईडी की टीम पर उस वक्त हमला किया गया, जब वह राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में उत्तर 24 परगना स्थित संदेशखली में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शेख शाहजहां के आवास पर तलाशी लेने गई थी. 

एजेंसी ने कहा, 'ईडी अधिकारियों के कर्तव्य निर्वहन करने के दौरान उन पर भीड़ (संदेह है कि शेख और उनके सहयोगियों के उकसावे पर) ने हमला किया. तीन अधिकारियों को गंभीर चोटें आईं, क्योंकि भीड़ जान लेने के मकसद से ईडी अधिकारियों की ओर बढ़ रही थी.'

दरवाजा खोलने से किया था इनकार
तलाशी टीम जैसे ही शेख के आवास पर पहुंची, दरवाजा अंदर से बंद पाया गया और उन्होंने इसे खोलने से इनकार कर दिया. एजेंसी ने कहा कि इसके अधिकारियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मियों की मदद से दरवाजा खुलवाने की कोशिश की. इसने कहा, 'उस वक्त उनके मोबाइल फोन के लोकेशन से यह संकेत मिला कि वह घर के अंदर ही थे. इसके बाद, आधे घंटे के अंदर करीब 800 से 1000 व्यक्तियों की भीड़ ने ईडी की टीम की ओर बढ़ना शुरू कर दिया. भीड़ में शामिल लोगों के हाथों में लाठी, पत्थर, ईंट आदि थी. उन्होंने ईडी अधिकारियों और सीआरपीएफ कर्मियों को घेर लिया.'

लाठियों से किया हमला, पत्थर भी फेंके
एजेंसी ने कहा, 'अचानक भीड़ ने ईडी अधिकारियों और सीआरपीएफ कर्मियों पर हमला करना शुरू कर दिया, उनपर पथराव किया तथा अधिकारियों और सीआरपीएफ के 27 कर्मियों पर लाठियों से हमला किया. ईडी अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की.' ईडी ने कहा कि भीड़ ने अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों के वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़