पूर्व राष्ट्रपति के निधन की अफवाह, बेटे-बेटी ने कहा-पिता ठीक हैं, परेशान न करें

गुरुवार सुबह अचानक ही पूर्व राष्ट्रपति के निधन को लेकर अफवाह फैलने लगी. इसके बाद आर्मी अस्पताल समेत उनके बेटे और बेटी को स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी. सेना के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल में मुखर्जी का इलाज चल रहा है, जहां फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर पर ही रखा गया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 13, 2020, 10:16 AM IST
    • प्रणब मुखर्जी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने उनकी सेहत को लेकर उड़ रही अफवाहों पर नाराजगी व्यक्त की है
    • शर्मिष्ठा ने ट्वीट किया, 'मेरे पिता के बारे की हालत के बारे में अफवाहें झूठी हैं
पूर्व राष्ट्रपति के निधन की अफवाह, बेटे-बेटी ने कहा-पिता ठीक हैं, परेशान न करें

नई दिल्लीः पूर्व राष्ट्रपति की हालत में अभी भी कोई सुधार नहीं है. वह लगातार तीसरे दिन भी वेंटिलेटर पर हैं. दूसरी ओर उनकी सलामती के लिए पूजा-अनुष्ठान जारी है. गुरुवार सुबह अचानक ही उनके निधन की अफवाह उड़ने लगी तो उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी और बेटी शर्मिष्ठा ने इसका खंडन किया. अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि पिता प्रणब मुखर्जी हेमोडायनामिक रूप से स्थिर हैं. 

बेटे ने किया ट्वीट, फेक न्यूज पर हुए नाराज
गुरुवार सुबह अचानक ही पूर्व राष्ट्रपति के निधन को लेकर अफवाह फैलने लगी. इसके बाद आर्मी अस्पताल समेत उनके बेटे और बेटी को स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी. सेना के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल में मुखर्जी का इलाज चल रहा है, जहां फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर पर ही रखा गया है. 

अपील-फेक न्यूज न फैलाएं
अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट किया, 'मेरे पिता श्री प्रणब मुखर्जी अभी भी जीवित हैं और हेमोडायनामिक रूप से स्थिर हैं. प्रतिष्ठित पत्रकारों द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही अटकलों और फर्जी खबरों से साफ जाहिर होता है कि भारत में मीडिया फेक न्यूज का कारखाना बन गया है. 

आर्मी अस्पताल ने भी दी जानकारी 
इस बारे में आर्मी के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल का भी बयान सामने आया है. उन्होंने भी गुरुवार को प्रणब मुखर्जी की सेहत को लेकर जानकारी शेयर की है. अस्पताल ने कहा, 'पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में गुरुवार सुबह से कोई बदलाव नहीं है. वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर ही हैं और उन्हें चेतना नहीं आई है. 

शर्मिष्ठा मुखर्जी भी हुईं नाराज
प्रणब मुखर्जी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने उनकी सेहत को लेकर उड़ रही अफवाहों पर नाराजगी व्यक्त की है. शर्मिष्ठा ने ट्वीट किया, 'मेरे पिता के बारे की हालत के बारे में अफवाहें झूठी हैं. सभी से अनुरोध है, खासतौर पर मीडिया से कि वह मुझे कॉल नहीं करें,

क्योंकि मेरे फोन पर अस्पताल से मेरे पिता की सेहत के अपडेट आ रहे हैं.

पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य लाभ के लिए यज्ञ, तीन दिन तक चलेगा अनुष्ठान

अब भी वेंटिलेंटर पर हैं पूर्व राष्ट्रपति, अस्पताल ने कहा-हालत में कोई सुधार नहीं

 

ट्रेंडिंग न्यूज़