देश में 10 घंटे के भीतर दूसरा भूकंप, दोपहर ढाई बजे कांपा असम

 असम के तेजपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7 थी. असम से 49 किमी दक्षिण-पूर्व में तेजपुर में दोपहर 2.26 बजे भूकंप आया

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 8, 2020, 04:23 PM IST
    • इससे पहले 3 जुलाई को मिजोरम के चम्फाई के पास भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे.
    • भूकंप की तीव्रता 2.7 थी. असम से 49 किमी दक्षिण-पूर्व में तेजपुर में दोपहर 2.26 बजे भूकंप आया
देश में 10 घंटे के भीतर दूसरा भूकंप, दोपहर ढाई बजे कांपा असम

तेजपुरः भूकंपों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर के राज्य ऐसे जोन बन चुके हैं जहां लगातार भूकंप आ रहे हैं. एक-दो दिन के अंतराल में यहां भूकंपों का आना लोगों को दहशत में डाल रहा है. बुधवार सुबह की शुरुआत भूकंप से ही हुई. इसके महज कुछ ही घंटों के अंदर फिर भूकंप आ गया. 

दोपहर ढाई बजे आया भूकंप
जानकारी के मुताबिक, असम के तेजपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7 थी. असम से 49 किमी दक्षिण-पूर्व में तेजपुर में दोपहर 2.26 बजे भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी है. इस दौरान कोई नुकसान तो नहीं हुआ है,

लेकिन लोग दहशत में हैं. झटके हल्के ही थे, लेकिन महसूस होने पर लोग घरों से बाहर निकल आए. 

पूर्वोत्तर में लगातार आ रहे भूकंप
इससे पहले 3 जुलाई को मिजोरम के चम्फाई के पास भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. मिजोरम में बीते दिनों कई बार भूकंपीय गतिविधियां दर्ज की जा चुकी हैं. बुधवार आठ जुलाई को ही कश्मीर के राजौरी और अंडमान द्वीप समूह में भूकंपीय हलचल रिकॉर्ड की गई है. सात जुलाई को हिमाचल, अरुणाचल और उत्तराखंड में भूकंप के झटके रात के तीन बजे महसूस हुए थे. 

जम्मू-कश्मीर और अंडमान में लगे झटके, देर रात दहशत में जागे लोग

इंडोनेशिया और सिंगापुर में भूकंप, मध्यम तीव्रता के लगे झटके

ट्रेंडिंग न्यूज़