पश्चिम बंगाल-असम विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान आज, देखिए कैसी है तैयारी

पश्चिम बंगाल और असम में आज दूसरे चरण का मतदान होगा. इस चरण में बंगाल में 30 सीटों और असम में 39 सीटों पर मतदान होगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 1, 2021, 07:41 AM IST
  • नंदीग्राम में लगी धारा 144
  • असम में 39 सीटों पर मतदान आज
पश्चिम बंगाल-असम विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान आज, देखिए कैसी है तैयारी

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल और असम में हो रहे विधानसभा चुनावों का गुरुवार को दूसरा चरण है. इसमें भी पूरे देश की निगाहें पं. बंगाल के नंदीग्राम पर टिकी हुई हैं.

यहां पर BJP से सुवेंदु अधिकारी और TMC से खुद सीएम ममता आमने-सामने हैं. वहीं माकपा ने मीनाक्षी मुखर्जी को मैदान में उतारा है.

इस त्रिकोणीय हो सकने वाली चुनावी लड़ाई में कौन कितने पानी में है, इसका फैसला गुरुवार को होना है. इस चुनावी समर के लिए आयोग ने पूरी तैयारी की है.

बंगाल में आज 30 सीटों पर होगा मतदान
एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम मेदिनापुर में 1802 मतदान केंद्र, पूर्व मेदिनापुर में 1611, बांकुड़ा में 1390 और दक्षिण 24 परगना जिले में 732 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी.

दूसरे चरण में आज पश्चिम बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस दौरान 75,94,549 लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे जिनमें 38,80,955 पुरुष वोटर और 37,13,508 महिलाएं वोटर हैं.

दूसरे चरण के मतदान के लिए पश्चिम बंगाल में 10,620 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं जिनमें 2280 से ज्यादा पोलिंग बूथ को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है.

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण में जिन 30 सीटों पर चुनाव होना है, वहां केंद्रीय सुरक्षा बलों की 800 कंपनियां तैनात रहेंगी.

यह भी पढ़िए: Bengal Election: कहां से आया सीएम ममता का शांडिल्य गोत्र, जानिए इसकी पूरी कहानी

नंदीग्राम में धारा-144 लगाई गई, ड्रोन से निगरानी
नंदीग्राम सीट हाई प्रोफाइल होने के साथ-साथ काफी संवेदनशील भी है. ऐसे में नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में धारा-144 लगा दी गई है.

ममता और सुवेंदु के अलावा यहां से लेफ्ट की प्रत्याशी मीनाक्षी मुखर्जी भी मैदान में हैं, लेकिन कांटे की टक्कर ममता और सुवेंदु के बीच ही मानी जा रही है.

स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए नंदीग्राम में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. यहां ड्रोन से निगरानी भी की जाएगी.

असम की 39 सीटों पर भी आज होगा मतदान
वहीं, आज असम की 39 सीटों पर भी मतदान होगा जहां करीब 73.44 लाख मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे.

इसमें 37,34,544 पुरुष वोटर और 36,09,966 महिला वोटर हैं. इस चरण में 26 महिलाएं भी चुनाव मैदान में ताल ठोक रही हैं. इनको मिलाकर करीब 340 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीनों में कैद हो जाएगा.

असम में दोबारा सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

यह भी पढ़िए: Bengal Election 2021: ममता के 'गोत्र खेला' के पीछे क्या राज है?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़