नई दिल्ली: जनता के हाथों नकारी जा चुकी वामपंथी पार्टियों ने अब CAA के बहाने अपनी राजनीतिक जमीन तलाश करनी शुरु कर दी है.
कई वामपंथी दल शामिल
केन्द्र सरकार के विरोध में माकपा और भाकपा सहित सभी वामपंथी दल देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में माकपा, भाकपा, भाकपा माले, फॉरवर्ड ब्लॉक और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी सहित कईअन्य वामपंथी राजनीतिक दल और संगठन हिस्सा ले रहे हैं.
इस प्रदर्शन की आंच सबसे ज्यादा दिल्ली में भड़काने की वामपंथी दलों की योजना है. वामपंथी दलों के विरोध प्रदर्शन में में नागरिकता संशोधन कानून यानी CAA के अलावा एनआरसी(NRC) का मुद्दा भी शामिल है.
लोकतंत्र की सर्वोच्च सत्ता के प्रतीक संसद भवन के दोनों सदनों से पारित कानून के विरोध में वामपंथी दल दिल्ली में एक विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित कर रहे हैं.
The protests are against BJP govt's policies, which are all linked, whether social, economic or political. We are going to resist this everywhere. https://t.co/chRKzzrBDP
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) December 18, 2019
वामपंथियों के हंगामे के डर से मेट्रो सेवा बाधित
दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचे और आम कामकाजी लोगों को विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी तरह की क्षति नहीं पहुंचे इसके लिए दिल्ली में प्रशासन मुस्तैद है.
दिल्ली में CAA (नागरिकता संशोधन कानून) के विरोध में जारी बवाल को देखते हुए DMRC(दिल्ली मेट्रो) ने गुरुवार को कई मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए. दिल्ली मेट्रो ने मैजेंटा लाइन पर जामिया मिलिया इस्लामिया, जसोला विहार-शाहीन बाग और मुनीरका स्टेशन के सभी दरवाजे बंद कर दिए हैं.
DMRC: Entry & exit gates of Lal Quila, Jama Masjid, Chandni Chowk and Vishwavidyalaya are closed. Trains will not be halting at these stations. https://t.co/6EFy6nChIp
— ANI (@ANI) December 19, 2019
इसके अलावा लाल किला, जामा मस्जिद, विश्वविद्यालय, चांदनी चौक, पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, उद्योग भवन, आईटीओ, प्रगति मैदान और खान मार्केट मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया है. यही वजह है कि इन मेट्रो स्टेशनों पर ट्रेनें रुक भी नहीं रही हैं. जिसकी वजह से यात्रियों को मुश्किल आ रही है.
दिल्ली मेट्रो ने केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के भी दरवाजे बंद कर दिए हैं. हालांकि ट्रेन यहां रुकेंगी, ताकि यात्री ट्रेनें बदल सकें. क्योंकि केन्द्रीय सचिवालय दो मेट्रो लाइनों का जंक्शन है. लेकिन संसद भवन के बिल्कुल नजदीक होने के कारण ऐहतियात के तौर पर केन्द्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन में प्रवेश और निकास बंद करके रखा गया है.
DMRC: Entry & exit gates of Central Secretariat metro station are closed. However, interchange facility is available at this station. https://t.co/ybpKxx1Vt4
— ANI (@ANI) December 19, 2019
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों दिल्ली में प्रदर्शन करने उतरे हैं वामपंथी दल