श्रीनगर: मोदी सरकार ने जब से जम्मू कश्मीर को अनुच्छेद 370 खत्म किया है तब से पाकिस्तानी आतंकी संगठन बौखला गए हैं. वे कश्मीर की शांति और कानून व्यवस्था भंग करने की साजिश करते रहते हैं लेकिन उनकी हर साजिश पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा नाकाम कर दी जाती है. कुलगाम, शोपियां, पुलवामा, पुंछ और राजौरी समेत कई जगहों पर आतंकवाद पर करारा प्रहार किया जा रहा है. शनिवार सुबह कुलगाम में पुलिस ने दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया.
कुलगाम में आतंकियों से हुई मुठभेड़
#UPDATE Two unidentified terrorists killed in the ongoing encounter between security forces and terrorists in Chingam area of Kulgam district: Kashmir Zone Police. #JammuAndKashmir https://t.co/Ma7XjFQ227
— ANI (@ANI) October 10, 2020
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने शनिवार सुबह दो आतंकियों को मार गिराया. कुलगाम जिले के चिनिगम इलाके में शनिवार तड़के आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई. पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए.
कुछ आतंकियों के छिपे होने का मिला था इनपुट
जम्मू कश्मीर पुलिस के सूत्रों ने बताया कि इस इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस के जवानों ने सक्रियता दिखाते हुए एक्शन लेने की तैयारियां शुरू कर दी.
क्लिक करें- Election Special: भाजपा की वजह से ही बदली लालू की किस्मत
सुरक्षाबलों ने इसके बाद पुलिस और संयुक्त कार्रवाई करते हुए आतंकियों की चारों तरफ से घेराबंद कर ली जिसमें दो दहशतगर्दों को मारे जाने की जानकारी मिली थी. रिपोर्टों के अनुसार पुलिस और सेना की 01RR की एक संयुक्त टीम ने चिनिगम में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिले विशिष्ट इनपुट पर घेराबंदी के लिए कार्रवाई की थी. इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों ने खोज-अभियान शुरू किया.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234