शरजील की न्यायिक हिरासत बढ़ी, 6 दिन के लिए भेजा गया रिमांड पर

शरजील इमाम को गुरुवार शाम कड़ी सुरक्षा के बीच साकेत के चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट पुरुषोत्तम पाठक के आवास पर पेश किया गया. शरजील को 28 जनवरी को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया था. शाहीन बाग और अलीगढ़ में दिए विवादित भाषण के आरोप में उसकी गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तारी के अगले दिन शरजील को दिल्ली लाया गया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 6, 2020, 09:54 PM IST
    • शरजील को 28 जनवरी को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया था
    • शरजील इमाम के समर्थन में मुबई में भी नारे लगे थे
शरजील की न्यायिक हिरासत बढ़ी, 6 दिन के लिए भेजा गया रिमांड पर

नई दिल्लीः शरजील इमाम पर शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. उसे रिमांड पर भेजा गया था, जिसकी अवधि बढ़ा दी गई है. राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र शरजील इमाम को 6 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. शरजील इमाम को पिछले महीने बिहार से गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया था. जिसके बाद पटियाला हाउस कोर्ट के मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी (सीएमएम) पुरुषोत्तम पाठक ने आरोपी को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था. शरजील पर आरोप है कि उसने CAA के विरोध में जारी एक धरने में असम को देश से काटने की बात कही थी. 

28 जनवरी को बिहार से हुआ था गिरफ्तार
शरजील इमाम को गुरुवार शाम कड़ी सुरक्षा के बीच साकेत के चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट पुरुषोत्तम पाठक के आवास पर पेश किया गया. शरजील को 28 जनवरी को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया था. शाहीन बाग और अलीगढ़ में दिए विवादित भाषण के आरोप में उसकी गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तारी के अगले दिन शरजील को दिल्ली लाया गया. इससे पहले कोर्ट ने शरजील इमाम को 3 दिन की पुलिस कस्टडी में देने का आदेश दिया था. उस पर दिल्ली, अलीगढ़, असम पुलिस ने राजद्रोह का केस दर्ज किया है. 

जामिया के 4 छात्रों से की गई है पूछताछ
शरजील इमाम से जुड़े राजद्रोह केस में क्राइम ब्रांच ने जामिया मिलिया इस्लामिया के चार छात्रों से पूछताछ की है. दरअसल दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने शरजील इमाम से जुड़े 11 लोगों को फोन करके पूछताछ में शामिल होने के लिए बुधवार को बुलाया था. इन 11 लोगों में जामिया के छात्र और जामिया-शाहीन बाग में रहने वाले कुछ स्थानीय लोग शामिल थे. शरजील के मोबाइल से उससे जुड़े 15 लोगों की पहचान हुई थी, जिनमें से चार से पहले ही पूछताछ हो चुकी है.

मुंबई में लगे थे शरजील के समर्थन में नारे
शरजील इमाम के समर्थन में मुबई में भी नारे लगे थे. यहां आजाद पार्क में आयोजित एक प्राइड मार्च के दौरान शरजील तेरे सपनों को अंजाम कर पहुंचाएंगे के नारे लगे थे. हालांकि मामला बढ़ने पर मार्च के आयोजकों ने खुद को इस बयान से अलग किया था. भाजपा नेता किरीट सोमैया ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. मुंबई पुलिस इस मामले में वायरल वीडियो को लेकर जांच की थी. मामले में एक युवती उर्वशी चूड़ावाला समेत कई लोगों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. 

आखिर गुंजा का गुनाह क्या है? पढ़िए उन पर उठाए जा रहे 5 सवाल और उनके जवाब

ट्रेंडिंग न्यूज़