मुंबई: बीते कुछ समय से शिवसेना और भाजपा के बीच की सियासी कड़वाहट कम होती नजर आ रही है. दोनों पार्टियों के नेता समय समय पर एक दूसरे की सराहना करते रहते हैं.
शिवसेना के मुखपत्र सामना में पीएम मोदी और अमित शाह की अक्सर आलोचना होती रहती थी लेकिन इन दिनों सामना के तेवर बदले बदले नजर आ रहे हैं.
गृहमंत्री अमित शाह की सराहना
केंद्र सरकार द्वारा सहकारिता मंत्रालय का गठन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका जिम्मा अमित शाह को सौंपा है. शिवसेना ने सहकारिता मंत्रालय बनाने के केंद्र के फैसले का सोमवार को स्वागत करते हुए कहा कि गृह मंत्री अमित शाह अच्छा काम करेंगे क्योंकि वह गुजरात में सहकारिता आंदोलन का हिस्सा रहे हैं. शाह को इस नये विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
अमित शाह को सहकारिता का खूब अनुभव
शिवसेना के मुखपत्र 'सामना'के एक संपादकीय में यह भी कहा गया है कि राजनीति और सहकारिता के क्षेत्र में बहुत अंतर नहीं है और सब कुछ सुविधा के अनुसार होता है.
उल्लेखनीय है कि राकांपा प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा था कि केंद्र राज्य के सहकारी क्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं कर सकता है.
महाराष्ट्र सरकार को कोई खतरा नहीं
संपादकीय में लिखा है कि अगर अमित शाह ने सहकारी क्षेत्र के विकास और विस्तार का फैसला किया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. लोगों में यह डर पैदा करने की कोशिश की जा रही है कि शाह कांग्रेस और राकांपा के नेताओं के पुराने मामलों की जांच शुरू करेंगे और सहकारिता से महाराष्ट्र में सरकार बनाएंगे. ऐसा कहना शाह को बदनाम करने जैसा है.
शिवसेना ने कहा कि शाह अच्छा काम करेंगे क्योंकि उन्होंने राजनीति में आने से पहले गुजरात में सहकारिता आंदोलन में एक कार्यकर्ता के रूप में काम किया था.
सामना में लिखा गया है कि अच्छे और बुरे, सच्चे और झूठे, नैतिक और अनैतिक जैसे गुणों के मामले में राजनीति और सहकारी क्षेत्रों में ज्यादा अंतर नहीं है. सब कुछ सुविधा के अनुसार होता है. अंत में, राजनीति में हर कोई समान है.
पीएम मोदी ने किया है सहकारिता मंत्रालय का सृजन
केंद्र सरकार ने हाल ही में सहकारिता के लिए एक नया मंत्रालय बनाया है, जो पहले कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में एक छोटा विभाग था. अमित शाह ने शनिवार को कहा कि सरकार सहकारी समितियों और सभी सहकारी संस्थानों को और अधिक सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
यह भी पढ़िए: Terrorist in India: भारत में घुसे जेएमबी के 15 आतंकवादी, कोलकाता पुलिस ने दी जानकारी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.