सिद्धारमैया को कर्नाटक की कमान, डीके शिवकुमार होंगे डिप्टी सीएम, 20 मई को मुख्यमंत्री लेंगे शपथ

Karnataka CM: कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए लंबी मंत्रणा के बाद इस पर सहमति बन गई है कि सिद्धरमैया प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे तथा डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.

Written by - Manish Pandey | Last Updated : May 18, 2023, 09:27 AM IST
  • सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच हुई समझौता
  • मुख्यमंत्री पद को लेकर सिद्धारमैया के नाम पर सहमति
सिद्धारमैया को कर्नाटक की कमान, डीके शिवकुमार होंगे डिप्टी सीएम, 20 मई को मुख्यमंत्री लेंगे शपथ

Karnataka CM कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस में कई दिनों से चली रही मंथन अब खत्म हो गई है. मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धारमैया के नाम पर अंतिम मुहर लग गई है. जानकारी के मुताबिक सिद्धारमैया को कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के रूप में नामित किया गया है, जबकि डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद के लिए राजी हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण 20 मई को को दोपहर 12:30 बजे बेंगलुरु में होगा.

सूत्रों ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने बुधवार देर रात लंबी बातचीत की और फिर दोनों नेताओं को ढाई-ढाई साल के फार्मूले पर राजी कर लिया गया है. पहले ढाई साल सिद्धारमैया और उसके बाद शिवकुमार सीएम पद संभालेंगे. इस बीच  पार्टी ने आज शाम 7 बजे बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक बुलाई है. इसमें सीएम के नाम की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है.

कर्नाटक में पार्टी विधायक दल के नेता को चुनने के लिए पिछले 3 दिन से कांग्रेस में मंथन का दौर जारी था. पहले पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी के साथ चर्चा की, फिर पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे दोनों नेताओं-सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार से मुलाकात की थी. खरगे ने सोमवार को भी पार्टी के तीनों पर्यवेक्षकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ विस्तृत चर्चा की थी.

सिद्धरमैया और शिवकुमार दोनों ही राज्य के मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार थे, हालांकि सिद्धरमैया को शुरू से ही इस दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा था. राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल करते हुए 135 सीट अपने नाम कीं, जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 66 और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा नीत जनता दल (सेक्युलर) ने 19 सीट जीतीं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़