नई दिल्ली. आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की. सिसोदिया जेल से छूटने के बाद बहुत सक्रिय नजर आ रहे हैं. उन्होंने सोमवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की.
सरकार के काम को जनता तक पहुंचाने का रोडमैप
बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली सरकार के किए गए काम को जनता तक पहुंचाने के लिए विधायकों को रोडमैप बताया. सिसोदिया पार्षदों के साथ भी बैठक करेंगे. जेल से बाहर आते ही सिसोदिया ने दिल्ली में पार्टी की कमान संभाल ली है. हालांकि दिल्ली सरकार में अभी भी उनकी भूमिका तय नहीं है.
रविवार को सीनियर लीडर्स से मिले थे सिसोदिया
सिसोदिया ने रविवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी और अब दिल्ली में विधायकों के साथ मीटिंग की. सिसोदिया बुधवार से दिल्ली में पदयात्रा करेंगे और इसके जरिए वह दिल्ली की जनता से संवाद स्थापित करने का प्रयास करेंगे. पूरी कवायद अगले वर्ष की शुरुआत में होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही है.
क्या फिर मिलेगा सरकार में पद?
सिसोदिया एक बार फिर से शामिल होंगे या नहीं या फिर उन्हें क्या पद दिया जाएगा, पार्टी ने यह निर्णय फिलहाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर छोड़ दिया है. केजरीवाल बीते कई महीनों से दिल्ली शराब नीति घोटाले के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद हैं. सिसोदिया भी इसी आरोप में जेल में बंद थे. जेल जाने से पहले मनीष सिसोदिया दिल्ली के डिप्टी CM थे. उनके पास वित्त व शिक्षा समेत कई महत्वपूर्ण विभाग थे. फिलहाल वह केवल विधायक हैं, बावजूद इसके लगभग पूरी पार्टी मनीष सिसोदिया के पीछे खड़ी नजर आ रही है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.