नई दिल्ली: पीएम मोदी और गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई के बीच बात हुई है. भारत में गूगल दस बिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट करेगा. बदलते समय के मुताबिक़ कैसे वर्क कल्चर बदल रहा है इसको लेकर डिस्कस किया.
पीएम मोदी की दूरदर्शी सोच डिजिटल इंडिया
इस बातचीत में पीएम के दूरदर्शी विज़न मिशन- डिजिटल इंडिया को लेकर बात हुई. किसानों, युवाओं के लिए उनके विकास के लिए कैसे बदलती टेक्नोलॉजी का उपयोग हो और डेटा सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में भी बात की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैक-टू-बैक 3 ट्वीट करके इस बातचीत की जानकारी साझा की. उन्होंने लिखा, "आज सुबह, सुंदर पिचाई के साथ एक अत्यंत फलदायक बातचीत हुई. हमने कई विषयों पर बात की, विशेष रूप से भारत के किसानों, युवाओं और उद्यमियों के जीवन को बदलने के लिए प्रौद्योगिकी की शक्ति का लाभ उठाया."
This morning, had an extremely fruitful interaction with @sundarpichai. We spoke on a wide range of subjects, particularly leveraging the power of technology to transform the lives of India’s farmers, youngsters and entrepreneurs. pic.twitter.com/IS9W24zZxs
— Narendra Modi (@narendramodi) July 13, 2020
PM मोदी ने दूसरे ट्वीट में ये लिखा कि "बातचीत के दौरान, सुंदर पिचाई और मैंने COVID-19 के समय में उभर रही नई कार्य संस्कृति के बारे में बात की. हमने उन चुनौतियों पर चर्चा की जो वैश्विक महामारी ने खेल जैसे क्षेत्रों में ला दी हैं. हमने डेटा सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में भी बात की."
तीसरे ट्वीट में पीएम ने ये बताया कि "मुझे कई क्षेत्रों में Google के प्रयासों के बारे में और जानने की खुशी हुई, यह शिक्षा, शिक्षा, डिजिटल इंडिया, डिजिटल भुगतान को और आगे बढ़ाने में हो."
I was delighted to know more about the efforts of @Google in several sectors, be it in education, learning, @_DigitalIndia, furthering digital payments and more. @sundarpichai
— Narendra Modi (@narendramodi) July 13, 2020
वहीं इस बातचीत के बाद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी ट्वीट किया और लिखा कि "आज GoogleForIndia पर हमने भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को गति देने में मदद के लिए एक नए $ 10B डिजिटलीकरण कोष की घोषणा की. हमें पीएम नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया विजन का समर्थन करने पर गर्व महसूस हो रहा है. मंत्री रविशंकर और रमेश पोखरियाल निशंक को हमसे जुड़ने के लिए बहुत धन्यवाद."
Today at #GoogleForIndia we announced a new $10B digitization fund to help accelerate India’s digital economy. We’re proud to support PM @narendramodi’s vision for Digital India - many thanks to Minister @rsprasad & Minister @DrRPNishank for joining us. https://t.co/H0EUFYSD1q
— Sundar Pichai (@sundarpichai) July 13, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गूगल के सीईओ सुंदर पिटाई के बीच इस बातचीत के काफी बड़े मायने हैं. क्योंकि गूगल ने भारत में 75 हज़ार करोड़ के निवेश का ऐलान किया है.
इसे भी पढ़ें: सचिन पायलट गुट से कांग्रेस का अनुरोध, 'वापस आ जाएं खुले मन से स्वागत'
इसे भी पढ़ें: मैं सुशांत सिंह राजपूत, मैं आत्महत्या कर ही नहीं सकता..!