सचिन पायलट गुट से कांग्रेस का अनुरोध, 'वापस आ जाएं खुले मन से स्वागत'

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हम सचिन पायलट समेत सभी विधायकों से निवेदन करते है कि वे वापस आ जाये यदि बैठक में शामिल होने में किसी भी विधायक को कोई दिक्कत है तो वो पार्टी को अपनी समस्या से अवगत करा सकता है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 13, 2020, 12:17 PM IST
    • यदि कोई अड़चन है तो पार्टी को बताएं- कांग्रेस
    • कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज
    • भाजपा रच रही है साजिश- कांग्रेस
सचिन पायलट गुट से कांग्रेस का अनुरोध, 'वापस आ जाएं खुले मन से स्वागत'

जयपुर: कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज हो रही है. कांग्रेस की सरकार राजस्थान में संकट में है क्योंकि सचिन पायलट बागी हो गए हैं. केंद्रीय नेतृत्व की ओर से जयपुर भेजे गए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पिछले 48 घंटे में कांग्रेस नेतृत्व ने कई बार सचिन पायलट से बात की है. राजस्थान सरकार जनता की सेवा के लिए काम करेगा. सचिन पायलट समेत सभी विधायकों से हमारा आग्रह है कि वे बैठक में शामिल हो.

यदि कोई अड़चन है तो पार्टी को बताएं- कांग्रेस

कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की ओर से रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हम सभी विधायकों और नेताओं से अपील करते हैं कि वो विधायक दल की बैठक में शामिल हों, कांग्रेस की सरकार को मजबूत करने का काम करें. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कभी-कभी वैचारिक मतभेद उत्पन्न होता है, लेकिन इससे अपनी ही सरकार को कमजोर करना ठीक नहीं हैं.

भाजपा रच रही है साजिश

अपना घर कांग्रेस से हमेशा नहीं संभलता है. कांग्रेस का कमजोर शीर्ष नेतृत्व अपनी खामियों का ठीकरा भाजपा पर फोड़ता है.

 कांग्रेस के ही विधायक और नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के कमजोर नेतृत्व को स्वीकार नहीं कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस अपनी कमियों के लिए भाजपा जो दोष दे रही है. सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि बीजेपी की ओर से हर बार जांच एजेंसियों को आगे किया जाता है, आज सुबह से ही कांग्रेस के साथियों पर इस तरह से छापेमारी करवाकर डराने की कोशिश की जा रही है.

ट्रेंडिंग न्यूज़