जयपुर: कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज हो रही है. कांग्रेस की सरकार राजस्थान में संकट में है क्योंकि सचिन पायलट बागी हो गए हैं. केंद्रीय नेतृत्व की ओर से जयपुर भेजे गए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पिछले 48 घंटे में कांग्रेस नेतृत्व ने कई बार सचिन पायलट से बात की है. राजस्थान सरकार जनता की सेवा के लिए काम करेगा. सचिन पायलट समेत सभी विधायकों से हमारा आग्रह है कि वे बैठक में शामिल हो.
यदि कोई अड़चन है तो पार्टी को बताएं- कांग्रेस
I appeal to all Congress MLAs that people have voted for Congress to lead a stable govt in the state, so all MLAs should take part in the Congress Legislative Party meeting today and make our govt in the state stronger: Randeep Surjewala, Congress pic.twitter.com/z9Bv8t3SNy
— ANI (@ANI) July 13, 2020
कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की ओर से रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हम सभी विधायकों और नेताओं से अपील करते हैं कि वो विधायक दल की बैठक में शामिल हों, कांग्रेस की सरकार को मजबूत करने का काम करें. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कभी-कभी वैचारिक मतभेद उत्पन्न होता है, लेकिन इससे अपनी ही सरकार को कमजोर करना ठीक नहीं हैं.
भाजपा रच रही है साजिश
Over the last 48 hours, Congress leadership has spoken to Sachin Pilot a number of times about the present political situation (in Rajasthan): Randeep Surjewala, Congress pic.twitter.com/zgNp3TayV0
— ANI (@ANI) July 13, 2020
अपना घर कांग्रेस से हमेशा नहीं संभलता है. कांग्रेस का कमजोर शीर्ष नेतृत्व अपनी खामियों का ठीकरा भाजपा पर फोड़ता है.
कांग्रेस के ही विधायक और नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के कमजोर नेतृत्व को स्वीकार नहीं कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस अपनी कमियों के लिए भाजपा जो दोष दे रही है. सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि बीजेपी की ओर से हर बार जांच एजेंसियों को आगे किया जाता है, आज सुबह से ही कांग्रेस के साथियों पर इस तरह से छापेमारी करवाकर डराने की कोशिश की जा रही है.