नई दिल्लीः आंध्र प्रदेश में नई सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी के नाम पर रखे गए कल्याणकारी योजनाओं के नाम बदल दिए हैं. पिछले दिनों आंध्र प्रदेश में हुए चुनाव में चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी के नेतृत्व में गठबंधन (NDA) ने जीत हासिल की थी और सरकार बनाई थी.
आंध्र सरकार ने बदले नाम
वहीं अब आंध्र प्रदेश की चंद्रबाबू नायडू सरकार ने कुछ कल्याणकारी योजनाओं के नाम बदल दिए हैं जिनके नाम पूर्व मुख्यमंत्री और युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी तथा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले दिग्गजों के नाम पर रखे गए थे. नए नामकरण के तहत अपने बच्चों को शिक्षित करने वाली माताओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली ‘जगनन्ना अम्मा वोडी’ योजना का नाम बदलकर ‘तल्लिकी वंदनम’ कर दिया गया है.
सरकार की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, स्कूल बैग, किताबें और अन्य सामग्री समेत शिक्षा ‘किट’ प्रदान करने वाली ‘जगनन्ना विद्या कनुका’ का नाम बदलकर ‘सर्वपल्ली राधाकृष्णन विद्या मित्र’ कर दिया गया है. पब्लिक स्कूल के छात्रों के लिए मध्याह्न भोजन योजना ‘जगनन्ना गोरुमुद्दा’ को बदलकर 'डोक्का सीतम्मा मध्याह्न बड़ी बोजनम' कर दिया गया है.
अब्दुल कलाम के नाम पर भी योजना
स्कूल नवीनीकरण योजना ‘माना बड़ी नाडु नेदु’ को नया नाम ‘माना बड़ी मन भविष्यक्तु' दिया गया है. छात्राओं के लिए निशुल्क ‘सेनिटरी नेपकिन’ वितरण कार्यक्रम ‘स्वेच्छा’ का नाम बदलकर ‘बालिका रक्षा’ कर दिया गया है. परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सरकारी स्कूल के छात्रों को आर्थिक रूप से पुरस्कृत करने वाली ‘जगनन्ना अनिमुत्यालु’ योजना का नाम बदलकर ‘अब्दुल कलाम प्रतिभा पुरस्कार’ कर दिया गया है.
राज्य के आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और मानव संसाधन विकास मंत्री नारा लोकेश ने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती वाईएसआरसीपी सरकार ने शिक्षा क्षेत्र को नष्ट कर दिया था और उन्होंने एन. चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के तहत इसे बेहतर बनाने का वादा किया.
लोकेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'शैक्षणिक संस्थानों को राजनीति से मुक्त करना और उन्हें शिक्षा का केंद्र बनाना हमारा संकल्प है.' उन्होंने कहा कि सरकार वाईएसआरसीपी के पिछले शासन की योजनाओं का नाम बदल रही है.
यह भी पढ़िएः पोस्टर दिखाने के लिए अड़े राहुल गांधी, स्पीकर से बोले- 'आप टीवी ऑफ कर देते हो...' देखें पूरा VIDEO
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.