दो बहनों के साथ भाई और मामा ने कई बार किया बलात्कार, घर छोड़ने को मजबूर पीड़िता

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में बड़ी बहन का पति और परिजन शामिल हैं जिनपर बाल विवाह और दुष्कर्म की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 13, 2021, 10:14 PM IST
    घर छोड़ने को मजबूर हुई पीड़िता
    जानिए क्या है पूरा मामला
दो बहनों के साथ भाई और मामा ने कई बार किया बलात्कार, घर छोड़ने को मजबूर पीड़िता

महाराष्ट्रः महाराष्ट्र के लातूर जिले में दो किशोरी बहनों के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में परिजन सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि दोनों बहनों ने मामा के उत्पीड़न से तंग आकर घर छोड़ दिया था और पुणे चली गई थीं.

बालगृह में रखा गया था

जहां से उन्हें इस साल जुलाई में बचाया गया और उन्हें यहां के मुरुड स्थित बाल गृह में रखा गया. उन्होंने बताया, ‘‘दोनों बहनें, मां के घर छोड़कर चले जाने और पिता के नशेड़ी बनने के बाद अपनी दादी के साथ रहती थीं.

मामा और भाई ने किया रेप

उन्होंने बताया कि उनके मामा और रिश्ते के भाई ने उनके साथ दुष्कर्म किया. बड़ी बहन की उम्र 17 साल है और उसकी इस साल मई में शादी हुई थी लेकिन वह अपना ससुराल छोड़कर वापस आ गई थी. छोटी बहन की उम्र 15 साल है.’’

10 लोगों को किया गया अरेस्ट

सहायक पुलिस निरीक्षक दीपाली गीते ने बताया कि दोनों बहनों ने पांच दिसंबर को एमआईडीसी और गेटगांव पुलिस थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में बड़ी बहन का पति और परिजन शामिल हैं जिनपर बाल विवाह और दुष्कर्म की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़िए: TET पेपर लीक मामला: मुख्य आरोपी निर्दोष चौधरी ने कोर्ट में किया सरेंडर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़