पटना. राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद मनोज झा द्वारा पढ़ी गई एक कविता पर मचे बवाल के बीच तेजस्वी यादव ने उन्हें (झा) समर्थन दिया है. इस कविता को लेकर बिहार की राजनीति में घमासान मचा हुआ है. यही नहीं तेजस्वी ने अपनी पार्टी के सांसद चेतन आनंद को नसीहत भी दे डाली है.
उन्होंने कहा कि मनोज झा खुद एक प्रोफेसर हैं और उन्हें सर्वश्रेष्ठ सांसद चुना गया था. उन्होंने ओम प्रकाश वाल्मिकी द्वारा लिखी गई एक कविता पढ़ी थी. उसका किसी जाति से कोई संबंध नहीं था. कई जातियों का उपनाम ठाकुर है.
चेतन आनंद को नसीहत
वहीं तेजस्वी ने कहा कि पार्टी विधायक चेतन आनंद को कोई आपत्ति थी तो उन्हें पहले पार्टी फोरम पर अपनी बात रखी चाहिए थी न कि सोशल मीडिया पर. अगर कोई बात होगी तो हम लोग बात करेंगे. इस बीच तेजस्वी ने बीजेपी सांसद समेश बिधूड़ी का भी जिक्र कर डाला.
रमेश बिधूड़ी का जिक्र
उन्होंने कहा कि बिधूड़ी संसद में खड़े होकर अजीब शब्दों का प्रयोग करते हैं और गाली-गलौज पर उतारू हो जाते हैं, लेकिन उनके बयानों का कोई पोस्टमार्टम नहीं करता है. उनके खिलाफ क्या एक्शन हुआ? हमलोग तो सभी लोगों को साथ लेकर चलते हैं.
यह भी पढ़िएः भारत में सहमति से संबंध बनाने की उम्र होगी कम? जानें विधि आयोग ने क्या दी सलाह
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.