श्रीनगरः जम्मू कश्मीर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. श्रीनगर के पंथा चौक पर जवानों की बस पर आतंकियों ने हमला किया है. इस आतंकी हमले में 12 जवान घायल बताए जा रहे हैं. दो जवानों के शहीद होने की भी खबर सामने आ रही है. आतंकियों ने घात लगाकर बस पर फायरिंग की है.
सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है."बस में जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस की नौवीं बटालियन के जवान सवार थे.हाल के दिनों में सुरक्षाबलों पर यह एक बड़ा आतंकी हमला है और यह ऐसे इलाके में हुआ है, जहां सुरक्षाबलों के कई कैंप स्थित हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीनगर के जेवन में पंथा चौक-खोनमोह रोड से भारतीय रिजर्व पुलिस (IRP) की 9वीं बटालियन की गाड़ी गुजर रही थी. आतंकवादियों ने उस पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. पूरे इलाके की घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है.
#UPDATE Srinagar Terror Attack | Among the injured police personnel, one ASI & a Selection Grade Constable succumbed to their injuries: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) December 13, 2021
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.