नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा जिस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी.
कब से कब तक है सत्र का पहला चरण?
संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. जोशी ने ट्वीट किया, 'बजट सत्र में 27 बैठकें होंगी और यह 6 अप्रैल तक चलेगा. सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 14 फरवरी तक होगा.'
Budget Session, 2023 of Parliament will commence from 31 January and continue till 6 April with 27 sittings spread over 66 days with usual recess. Amid Amrit Kaal looking forward to discussions on Motion of Thanks on the President’s Address, Union Budget & other items. pic.twitter.com/IEFjW2EUv0
— Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) January 13, 2023
उन्होंने ट्वीट में लिखा कि 'संसद का बजट सत्र, 31 जनवरी 2023 से शुरू होगा और सामान्य अवकाश के साथ 66 दिनों में 27 बैठकों के साथ 6 अप्रैल तक चलेगा. अमृत काल के बीच राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, केंद्रीय बजट और अन्य मदों पर चर्चा के लिए उत्सुक हूं.'
अगले ट्वीट में उन्होंने बताया कि 'बजट सत्र 2023 के दौरान अवकाश 14 फरवरी से 12 मार्च तक रहेगा ताकि विभाग संबंधित संसदीय स्थायी समितियां अनुदान मांगों की जांच कर सकें और अपने मंत्रालयों/विभागों से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर सकें.'
During the Budget Session, 2023 the recess will be from 14 February till 12 March to enable the department related Parliamentary Standing Committees to examine the Demands for Grants and make reports relating to their Ministries/ Departments.
— Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) January 13, 2023
निर्मला सीतारमण एक फरवरी को पेश करेंगी आम बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को आम बजट पेश करेंगी. करीब एक महीने के अवकाश के बाद बजट सत्र का दूसरा चरण 12 मार्च से शुरू होगा और 6 अप्रैल तक चलेगा.
संसदीय मामलों के मंत्री ने कहा, 'अमृतकाल में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, आम बजट और अन्य विषयों पर चर्चा को लेकर आशान्वित हैं.'
(इनपुट: भाषा)
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज को दिखाई हरी झंडी, जानें किराया और सुविधाएं
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.