नई दिल्ली : भारत शनिवार को दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का गवाह बनने जा रहा है. यह वह मौका होगा जब एक साल से जारी महाजंग में सबसे बड़े हथियार का प्रयोग किया जाएगा. इसी के साथ देशवासियों के लिए भी बड़ा दिन होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से देशभर में 3,000 केंद्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इस दौरान PM मोदी देशवासियों को संबोधित भी कर सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को PM Modi Co-WIN एप का भी शुभारंभ करेंगे. Co-WIN एप वैक्सीन के पंजीकरण के लिए online व्यवस्था है. एक केंद्र में औसतन 100 लोगों को रोज सुबह 9 से शाम 5 बजे तक टीका लगेगा.
Tomorrow, 16th January, India begins the pan-India rollout of COVID-19 Vaccination drive.
The launch will take place at 10:30 AM tomorrow morning. https://t.co/zopwtXPmZO
— Narendra Modi (@narendramodi) January 15, 2021
यह काम हफ्ते में चार दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा. PM Nodi ने ट्वीट करके वैक्सीन प्रोग्राम शुरू होने की जानकारी दी है.
पहले दिन जिन्हें वैक्सीन लगनी है, उनकी लिस्ट Co-WIN सॉफ्टवेयर में अपलोड कर दी गई है और उन्हें मोबाइल पर मेसेज भी पहुंच गए हैं. जुलाई तक 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन का लक्ष्य रखा गया है.
बिंदुवार जानिए, किन्हें लगेगी वैक्सीन
- सबसे पहले पब्लिक प्राइवेट सेक्टर के हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी.
- इसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा.
- 50 साल से ऊपर के लोग तीसरे नंबर पर आएंगे.
- चौथे नंबर पर 50 साल से नीचे के हाई रिस्क ज़ोन वाले लोग
- इसके बाद उपलब्धता के आधार पर बढ़ता जाएगा दायरा
जानिए, किन्हें नहीं लगेगी वैक्सीन
- छोटे बच्चों को नहीं लगाई जाएगी वैक्सीन
- बच्चों के लिए वैक्सीन तैयार होने में लगेंगे 6 महीने
- 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों को भी वैक्सीन नहीं लगेगी
- गर्भवती महिला को वैक्सीन नहीं दी जाएगी
- जिन्हें बुखार होगा उन्हें भी वैक्सीन नहीं लगेगी
- बुखार ठीक होने पर अगली तारीख को बुलाया जाएगा
जानिए, अपनी वैक्सीन के बारे में
भारत में लगने जा रही वैक्सीन सबसे सुरक्षित है. सरकार को कोवीशील्ड 200 रुपये और कोवैक्सीन 206 रु में मिली है. आम लोगों को दोनों ही वैक्सीन 1000 रुपये में मिलेगी. फिलहाल आम लोग वैक्सीन नहीं खरीद सकते हैं. इस तरह एक बार फिर मेड इन इंडिया को गौरव हासिल होगा, जब अपनी खुद की बनाई वैक्सीन से हम कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे.
अब अपनी वैक्सीन की तुलना अन्य देशों की वैक्सीन से करें तो पाएंगे कि दुनिया में सबसे ज्यादा कॉस्ट इफेक्टिव है इंडियन वैक्सीन. फ़ाइज़र वैक्सीन का प्रति डोज़ 1400 रुपये से ज्यादा की है. मॉडेर्ना की वैक्सीन 2300 से 2700 रु प्रति डोज़ और सिनो फार्म की वैक्सीन कीमत 5650 रु प्रति डोज़ है. रूस की स्पुतनिक के दोनों डोज पर 1468 रुपये खर्च होंगे.
यह भी पढ़िएः Corona Vaccine के लिए कुछ घंटों का इंतजार, किसे लगेगा पहला टीका?
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/