नई दिल्ली: फैशन के दौर में रिप्ड जींस (Ripped Jeans) या फटी जीन्स महिलाओं की पसंदीदा रही है. अब इसी फैशन को लेकर हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) की टिप्पणी से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. महिलाएं उनके फटी जींस और संस्कार वाले बयान के खिलाफ मुखर हो रही हैं और सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास जाहिर कर रही हैं. ऐसे में क्या है रिप्ड जींस विवाद और किसने क्या-क्या कहा, डालते हैं एक नजर-
संस्कृति से दूर कर रहा है फैशन
बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री रावत नशीले पदार्थों पर दो दिन के कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने रिप्ड जींस पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि फैशन की ओर युवाओं का झुकाव उन्हें अपनी संस्कृति से दूर करता जा रहा है.
ये भी पढ़ें- टीवी के 'राम' अरुण गोविल ने थामा बीजेपी का दामन
बच्चों को दे रहे हैं कैंची से संस्कार
तीरथ सिंह ने कहा, "आज हम अपने बच्चों को 'कैंची से संस्कार' दे रहे हैं. रिप्ड जींस पहनना, घुटने दिखाना ये सब कहां से आता है? ये हमारे घर से नहीं आ रहा है?
इसमें स्कूलों की क्या गलती है? अपने बेटे को फटी जींस में मैं कहां ले जा रहा हूं? लड़कियां भी इस मामले में किसी से कम नहीं हैं. क्या ये सब सही है? हम ये चीजें पश्चिमी होड़ में कर रहे है."
NGO चलाने वाली महिला को देखकर हैरान रह गए थे CM
मुख्यमंत्री ने आगे बताया, "मैं एक NGO चलाने वाली महिला से मिला था, जिसने रिप्ड जींस पहनी हुई थी. मैं उसे देखकर हैरान रह गया था. अगर इस तरह की महिलाएं लोगों से इस तरह समाज की मुश्किलें सुलझाने के लिए मिलेंगी तो समाज पर क्या असर पड़ेगा?" उन्होंने कहा कि यह सब हमारे घर से ही शुरू होता है बच्चे वही सीखते हैं जो वह अपने घर में देखते हैं. अगर घर में ही बच्चों को सही संस्कृति सिखाई जाए तो वह कभी असफल नहीं रहती, चाहे वह कितनी ही आधुनिक हो जाए.
ये भी पढ़ें- रविशंकर प्रसाद बोले, 'इंटरनेट साम्राज्यवाद' स्वीकार नहीं, 24 घंटे में हटानी होंगी महिलाओं की नग्न तस्वीरें
भड़क पड़ीं हस्तियां
अब तीरथ सिंह रावत के इस बयान पर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया है कई महिलाओं ने उनका विरोध किया है. मुख्यमंत्री के इस बयान का विरोध करने वालों में कई फिल्मी और मशहूर हस्तियां भी शामिल हैं.
नव्या नवेली (Navya Naveli)
महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली को अपनी हर बात बेबाकी से कहने के लिए जाना जाता है. अब उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस बयान का विरोध किया है. नव्या ने अब सोशल मीडिया पर रिप्ड जींस पहने हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है.
इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हमारे कपडे़ बदलने से पहले अपनी मानसिकता को बदलिए. क्योंकि हैरान करने वाली बात सिर्फ इस तरह के संदेश हैं जो समाज में भेजे जा रहे हैं. मैं अपने रिप्ड जींस पहनूंगी. धन्यवाद... और गर्व से पहनूंगी.' नव्या ने इसके साथ गुस्से वाला इमोजी भी बनाया है.
जया बच्चन (Jaya Bachchan)
दिग्गज अदाकारा और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन का कहना है कि तीरथ पहले अपना कार्यभार संभाले. उन्हें कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री चुना गया है. जया ने कहा, "महिलाओं के कपड़ों से उन्हें जज करने वाले लोग महिलाओं के प्रति गलत सोच वाली मानसिकता को बढ़ावा दे रहे हैं."
उन्होंने कहा, "बहुत दुख की बात है कि 21वीं सदी में भी इतने ऊंचे पद पर बैठे लोग इस तरह के बयान दे रहे हैं."
स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal)
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री की निंदा करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इसमें वह शॉर्ट्स पहने दिख रही हैं.
Rapes happen not because women wear short clothes but because men like Tirath Singh Rawat propagate mysogyny and fail to do their duty.
Stand in solidarity with the women in #RippedJeansTwitter ! pic.twitter.com/bxVtwcpgWE
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) March 18, 2021
उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'बलात्कार इसलिए नहीं होते क्योंकि महिलाएं छोटे कपडे़ पहनती हैं, बल्कि तीरथ सिंह रावत जैसे लोग अपनी ड्यूटी अच्छी तरह नहीं करते इसलिए होते हैं.'
ये भी पढ़ें- UP में चला योगी का जादू, बने सबसे ज्यादा दिन तक शासन करने वाले भाजपाई मुख्यमंत्री
कंगना रनौत (Kangana Ranaut)
कंगना का बयान हमेशा कुछ अलग ही होता है. उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा, 'अगर आपको रिप्ड जींस पहननी है तो कोशिश करें कि आप भी इतने ही कूल दिखें जितनी ये तस्वीरें दिख रही हैं.
If you want to wear ripped jeans make sure coolness quotient is of this magnitude as in these pics, so that it looks like your style not your state a homeless beggar who hasn’t got allowance from parents this month, most young people look like that these days #RippedJeansTwitter pic.twitter.com/hc14cLxQDE
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 18, 2021
ताकि ये स्टाइलिश दिखे ना कि ऐसा कि आप किसी बेघर भिखारी की तरह दिखें. ज्यादातर युवा आजकल ऐसे ही दिखते हैं.'
गुल पनाग (Gul Panag)
अभिनेत्री गुल पनाग ने भी तीरथ सिंह को जवाब देते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इसमें वह अपनी बेटी के साथ रिप्ड जींस पहने दिख रही हैं.
#RippedJeansTwitter pic.twitter.com/zwitZiIE9k
— Gul Panag (@GulPanag) March 17, 2021
इसके साथ उन्होंने #RippedJeansTwitter का इस्तेमाल किया है.
सोना महापात्रा (Sona Mohapatra)
सोना महापात्रा ने भी अपनी सोशल मीडिया पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'नमी की वजह से मैं जींस नहीं पहन सकती और गर्मी भी है, लेकिन मैं अपनी रिप्ड टी-शर्ट और संस्कारी घुटना दिखाने में खुश हूं.
I don’t wear jeans owing to the humidity & heat here but happy for this ripped T shirt with my संस्कारी घुटना’s showing!..& #GirlsWhoWearRippedJeans don’t need anyone’s permission in #India . We are the land of the glorious Konark, Khajurao, Modhera, Thirumayam, Virupaksha! https://t.co/zP98bBiLkd pic.twitter.com/gZQfWjN6Rb
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) March 17, 2021
जो लड़किया रिप्ड जींस पहनती हैं उन्हें भारत में किसी की भी अनुमति की जरूरत नहीं है. हम गौरवशाली कोणार्क, खजुराहो, मोढेरा, थिरुयम, विरुपाक्ष की धरती पर हैं.'
ये भी पढ़ें- छेड़छाड़ मामले में एमपी हाईकोर्ट का आदेश सुप्रीम कोर्ट से रद्द, कहा था-पीड़िता से राखी बंधवाओ
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.