परीक्षाओं पर फैसले के इंतजार के बीच बिगड़ी शिक्षा मंत्री तबीयत, एम्स में भर्ती हुए निशंक

61 वर्षीय मंत्री कई दिनों तक चले इलाज के बाद वह रिकवर हुए थे, लेकिन आज मंगलवार को 12 वीं की परीक्षा पर फैसला होना था. सीबीएसई 12वीं के लाखों परीक्षार्थियों के भविष्य पर आज फैसला होना था.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 1, 2021, 03:35 PM IST
  • शिक्षा मंत्री को 21 अप्रैल को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
  • आज मंगलवार को 12 वीं की परीक्षा पर फैसला होना था.
परीक्षाओं पर फैसले के इंतजार के बीच बिगड़ी शिक्षा मंत्री तबीयत, एम्स में भर्ती हुए निशंक

नई दिल्लीः केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Union Education Minister Ramesh Pokhriyal) की तबीयत बिगड़ गई है. इलाज के लिए उन्हें दिल्ली के एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया है. आज मंगलवार को एम्स के मेडिसिन विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर नीरज निश्चल ने बताया कि निशंक को कोविड-19 के बाद की जटिलताओं के कारण भर्ती कराया गया है. शिक्षा मंत्री को 21 अप्रैल को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. 

आज परीक्षा पर होना था फैसला
61 वर्षीय मंत्री कई दिनों तक चले इलाज के बाद वह रिकवर हुए थे, लेकिन आज मंगलवार को 12 वीं की परीक्षा पर फैसला होना था. सीबीएसई 12वीं के लाखों परीक्षार्थियों के भविष्य पर आज फैसला होना था. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक इस पर लिए फैसले की जानकारी छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को देने वाले थे. घोषणा से पहले उन्हें प्रधानमंत्री को भी इसकी जानकारी देनी थी.

23 मई को हुई थी बैठक
शिक्षा मंत्री, 23 मई को आयोजित हुई उच्च स्तरीय बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ चर्चा और उनसे प्राप्त सुझावों पर विचार करने के पश्चात मंगलवार को सुबह 11 बजे 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर घोषणा करने वाले थे. किंतु तबीयत खराब होने की वजह से यह संभव नहीं हो पाया है. ऐसे में आज फैसला आने की संभावना कम हो गई है. 

पीएम की अध्यक्षता में हो सकती है अहम बैठक
इसके पहले कहा जा रहा था कि मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अहम बैठक हो सकती है. सभी राज्यों और अन्य हितधारकों के साथ व्यापक चर्चा के परिणामस्वरूप उन्हें सभी संभावित विकल्पों के बारे में जानकारी दी जाएगी. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़