सोमवार से महाराष्ट्र में शुरू होगा अनलॉक दौर, जानिये कितनी मिलेगी छूट

महाराष्ट्र सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है. अगले हफ्ते से राज्य में अनलॉक दौर शुरू होगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 5, 2021, 09:45 PM IST
  • संक्रमण दर के हिसाब से जिलों को मिलेगी छूट
  • सोमवार से कम की जाएंगी पाबंदियां
सोमवार से महाराष्ट्र में शुरू होगा अनलॉक दौर, जानिये कितनी मिलेगी छूट

मुंबई: देश भर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर धीरे धीरे कमजोर पड़ रही है. ज्यादातर राज्य सरकारें अब लोगों को छूट दे रहे हैं और पाबंदियां कम की जा रही हैं. इसी दौर में महाराष्ट्र सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है. अगले हफ्ते से राज्य में अनलॉक दौर शुरू होगा.

सोमवार से कम की जाएंगी पाबंदियां

कोरोना की दूसरी लहर पर नियंत्रण के परिप्रेक्ष्य में महाराष्ट्र में ‘ब्रेक द चैन’ के तहत लागू प्रतिबंधों में सात जून से ढील दी जायेगी.

महाराष्ट्र राज्य आपदा प्रबंधन, राहत एवं पुनर्वास के प्रमुख सचिव असीम गुप्ता ने शुक्रवार की देर रात इस आशय की अधिसूचना जारी की. महाराष्ट्र के जिलों को कोविड संक्रमण दर के मानदंड और ऑक्सीजन बेड के उपयोग के आधार पर पांच चरणों में बांटा गया है.

संक्रमण दर के हिसाब से जिलों को मिलेगी छूट

पहले चरण में पांच प्रतिशत से कम संक्रमण दर और 25 प्रतिशत से कम ऑक्सीजन एम्बुलेंस का उपयोग करने वाले जिले आएंगे. ऐसे जिलों में सभी गतिविधियां सुचारू रूप से जारी रहेगी.

दूसरे चरण में पांच प्रतिशत की संक्रमण दर और 25 से 40 प्रतिशत के बीच ऑक्सीजन बेड उपयोग वाले इन जिलों में निर्माण, कृषि सेवाओं सहित सभी गतिविधियां शुरू की जा सकेंगी. रेस्टोरेंट, मॉल, सिनेमाघर, जिम, सैलून और स्पा अपनी 50 फीसदी क्षमता से शुरू होंगे.

ये भी पढ़ें- रवींद्र जडेजा सभी युवाओं के लिए प्रेरणा, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने बांधे तारीफों के पुल

तीसरे चरण में 5-10 फीसदी संक्रमण दर वाले जिलों में ढील

तीसरे चरण में पांच से 10 फीसदी संक्रमण दर और 40 फीसदी से ज्यादा ऑक्सीजन बेड के इस्तेमाल वाले जिलों में आवश्यक सेवाओं के साथ अन्य दुकानें शाम चार बजे तक खुली रहेंगी. शनिवार और रविवार को केवल आवश्यक सेवाएं ही जारी रहेंगी.

चौथे चरण में 10 से 20 प्रतिशत की संक्रमण दर और 60 प्रतिशत से अधिक ऑक्सीजन बेड के उपयोग वाले जिले आएंगे. इन जिलों में आकस्मिक सेवाएं शाम चार बजे तक जारी रहेंगी, बाकी सभी गतिबंधियां प्रतिबंधित रहेंगी.

पांचवे चरण में 20 प्रतिशत से अधिक संक्रमण दर और 75 प्रतिशत से अधिक ऑक्सीजन बेड वाले जिलों में सोमवार से शुक्रवार शाम चार बजे तक आवश्यक दुकानें खुली रहेंगी. शनिवार और रविवार को चिकित्सा सेवाओं को छोड़कर सभी गतिविधियां बंद रहेंगी.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़