कुशीनगर में सोते समय झोपड़ी में लगी आग, पांच बच्चों समेत छह की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में रामकोला थाने के उर्दहा गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां सोते समय झोपड़ी में आग लगने से पांच बच्चों और उनकी मां की मौत हो गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाकर शवों को बाहर निकाला. सूचना के बाद जिलाधिकारी और एसपी रात को ही मौके पर पहुंचे. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 15, 2023, 11:10 AM IST
  • आग में अंदर ही फंसे मां और बच्चे
  • दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू
कुशीनगर में सोते समय झोपड़ी में लगी आग, पांच बच्चों समेत छह की हुई मौत

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में रामकोला थाने के उर्दहा गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां सोते समय झोपड़ी में आग लगने से पांच बच्चों और उनकी मां की मौत हो गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाकर शवों को बाहर निकाला. सूचना के बाद जिलाधिकारी और एसपी रात को ही मौके पर पहुंचे. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. 

आग में अंदर ही फंसे मां और बच्चे
बताया जा रहा है कि नवमी और उसका परिवार रात को खाना खाकर सोने गया था. गर्मी की वजह से नवमी घर के बाहर सोया था जबकि उनकी पत्नी संगीता (38) और पांच बच्चे घर में सोए थे. आग लगी मां और बच्चे अंदर ही फंस गए. इस वजह से उनकी आग की चपेट में आने से जान चली गई. वहीं नवमी ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वह कुछ नहीं कर पाया. 

दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू
मृतक बच्चों की पहचान अंकित (10), लक्ष्मीना (9), रीता (3), गीता (2) और बाबू (1) के रूप में हुई. वहीं नहर किनारे अकेला मकान होने की वजह से कोई मदद के लिए भी नहीं आ सका. वहीं दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और सभी की जान चली गई. 

आग लगने की वजह का पता नहीं 
अभी आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है. मौके पर पहुंचे डीएम रमेश रंजन ने आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया है. वहीं रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि नवमी मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते है. इस तरह परिवार उजड़ने से वह सदमे में है.

वहीं एक ही परिवार के छह लोगों की इस तरह जान चली जाने से आसपास भी गम का माहौल बना हुआ है. मौके पर काफी भीड़ जुटी हुई है.

यह भी पढ़िएः दारुल उलूम ने छात्रों के इंग्लिश सीखने पर लगाया बैन, आदेश नहीं मानने वाले छात्रों को मिलेगा दंड

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़