कानपुर एनकाउंटर: चौबेपुर थाने के दस कांस्टेबल का तबादला

कानपुर में हुए पुलिस पर हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. इस हमले का मुख्य आरोपी विकास दुबे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. उत्तरप्रदेश पुलिस विकास को पकड़ने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 7, 2020, 12:07 PM IST
    • चौबेपुर थाने के दस कांस्टेबल का तबादला
    • एसएसपी दिनेश कुमार ने पुलिस लाईन से 10 कॉन्स्टेबल की चौबेपुर थाने में तैनाती दी
कानपुर एनकाउंटर: चौबेपुर थाने के दस कांस्टेबल का तबादला

लखनऊ: कानपुर के चौबेपुर में विकास दुबे नामक खूंखार गैंगस्टर को दबोचने गयी पुलिस टीम पर धोखे से विकास दुबे ने हमला करवा दिया था इस भीषण हमले में पुलिस के आठ जवानों की मौत हो गयी थी. मरने वाले पुलिसकर्मियों के डिप्टी एसपी समेत 4 कॉन्स्टेबल और कुछ दरोगा शामिल थे.

पुलिस पर अचानक से किये गए हमले के पीछे पुलिस विभाग के ही कई पुलिसकर्मियों पर गद्दारी करने के आरोप लग रहे हैं. चौबेपुर के थानाध्यक्ष विनय तिवारी को सस्पेंड भी किया जा चुका है. अब चौबेपुर के दस कांस्टेबल का भी तबादला कर दिया गया है.

चौबेपुर के दस कांस्टेबल का स्थानांतरण

कानपुर में पुलिस लाईन से 10 पुलिसकर्मियों को चौबेपुर थाने स्थानान्तरित किया गया है. दरअसल, विकास दुबे से मुखबिरी के शक में चौबेपुर के पुलिसकर्मियों से पूछताछ चल रही है. एसएसपी दिनेश कुमार ने पुलिस लाईन से 10 कॉन्स्टेबल की चौबेपुर थाने में तैनाती दी है.

ये भी पढ़ें- पुलवामा: आतंकियों से मुठभेड़, एक आतंकी ढेर और एक जवान को वीरगति

आपको बता दें कि एसटीएफ की टीम विकास दुबे के लिए मुखबिरी करने के शक के दायरे में आए चौबेपुर थाने के पुलिस कर्मियों से पूछताछ कर रही है. इसके कारण अब नए पुलिसकर्मियों से काम लिया जाएगा. एसएसपी ने आधी रात आदेश जारी किया है.

ट्रेंडिंग न्यूज़