लखनऊ: कानपुर के चौबेपुर में विकास दुबे नामक खूंखार गैंगस्टर को दबोचने गयी पुलिस टीम पर धोखे से विकास दुबे ने हमला करवा दिया था इस भीषण हमले में पुलिस के आठ जवानों की मौत हो गयी थी. मरने वाले पुलिसकर्मियों के डिप्टी एसपी समेत 4 कॉन्स्टेबल और कुछ दरोगा शामिल थे.
पुलिस पर अचानक से किये गए हमले के पीछे पुलिस विभाग के ही कई पुलिसकर्मियों पर गद्दारी करने के आरोप लग रहे हैं. चौबेपुर के थानाध्यक्ष विनय तिवारी को सस्पेंड भी किया जा चुका है. अब चौबेपुर के दस कांस्टेबल का भी तबादला कर दिया गया है.
10 Constables transferred to Chaubepur police station. As per IGP Kanpur Mohit Agarwal, all personnel of the police station are under scope of investigation in connection with #KanpurEncounter pic.twitter.com/LSyIJWdQ35
— ANI UP (@ANINewsUP) July 7, 2020
चौबेपुर के दस कांस्टेबल का स्थानांतरण
कानपुर में पुलिस लाईन से 10 पुलिसकर्मियों को चौबेपुर थाने स्थानान्तरित किया गया है. दरअसल, विकास दुबे से मुखबिरी के शक में चौबेपुर के पुलिसकर्मियों से पूछताछ चल रही है. एसएसपी दिनेश कुमार ने पुलिस लाईन से 10 कॉन्स्टेबल की चौबेपुर थाने में तैनाती दी है.
ये भी पढ़ें- पुलवामा: आतंकियों से मुठभेड़, एक आतंकी ढेर और एक जवान को वीरगति
आपको बता दें कि एसटीएफ की टीम विकास दुबे के लिए मुखबिरी करने के शक के दायरे में आए चौबेपुर थाने के पुलिस कर्मियों से पूछताछ कर रही है. इसके कारण अब नए पुलिसकर्मियों से काम लिया जाएगा. एसएसपी ने आधी रात आदेश जारी किया है.