किसान आंदोलन में उत्तर प्रदेश भी हुआ शामिल, BKU ने किया चक्का जाम का ऐलान

BKU के ऐलान के मुताबिक, सहारनपुर, बागपत शामली और बिजनौर में भी चक्का जाम किया जाएगा. बागपत में निवाड़ा पुल पर किसान जाम लगाएंगे. किसानों के दिल्ली कूच के चलते शामली और बागपत में हरियाणा से सटी सीमा पर पुलिस सतर्क रही और हरियाणा की ओर से आने वाले वाहनों की तलाशी लेती रही.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 27, 2020, 11:09 AM IST
  • सिंघु बॉर्डर (हरियाणा-दिल्ली सीमा) पर पुलिस ने किसानो पर आंसू गैस छोड़ी
  • भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने नावला में हाईवे जाम के दौरान चक्का जाम के ऐलान की जानकारी दी
किसान आंदोलन में उत्तर प्रदेश भी हुआ शामिल, BKU ने किया चक्का जाम का ऐलान

लखनऊः पंजाब-हरियाणा में जारी किसान आंदोलन को उत्तर प्रदेश से भी समर्थन मिल रहा है. भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने कृषि कानूनों को वापस लेने और किसानों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चक्का जाम करने की घोषणा की है. ऐलान किया है कि मुजफ्फरनगर में नेशनल हाईवे जाम किया जाएगा, वहीं पुलिस अधिकारियों ने कड़े इंतजाम किए हैं.

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि नावला में हाईवे जाम के दौरान ही यह फैसला किया जाएगा कि चक्का जाम अनिश्चितकालीन किया जाए या फिर दिल्ली कूच किया जाए. 

पुलिस रही तैनात, चेकिंग जारी
BKU के ऐलान के मुताबिक, सहारनपुर, बागपत शामली और बिजनौर में भी चक्का जाम किया जाएगा. बागपत में निवाड़ा पुल पर किसान जाम लगाएंगे. किसानों के दिल्ली कूच के चलते शामली और बागपत में हरियाणा से सटी सीमा पर पुलिस सतर्क रही और हरियाणा की ओर से आने वाले वाहनों की तलाशी लेती रही.

शामली के गांव कुड़ाना में एक अन्य संगठन किसान यूनियन के अध्यक्ष सवित मलिक को पुलिस ने घर पर ही रोक लिया. उन्होंने 50 किसानों के साथ दिल्ली कूच करने की घोषणा की थी. 

बढ़ सकती है दिल्ली की मुश्किल
दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन (Farmers protest) आज और बड़ा रूप ले सकता है. ऐसे में दिल्ली के लोगों की मुश्किल बढ़नी आज फिर तय नजर आ रही है. दिल्ली में मेट्रो सेवा पर भी किसानों के आंदोलन का असर दिखाई देगा. DMRC ने सूचना जारी कर ये कहा है कि कोई भी मेट्रो दिल्ली की सीमा के बाहर नहीं जाएगी. मेट्रो की सभी सेवाएं दिल्ली के अंदर आने वाले स्टेशनों पर ही बहाल रहेंगी. 

सिंधु सीमा पर आंसू गैस छोड़ी
केंद्रीय कृषि सुधार कानूनों का विरोध करने के लिए दिल्ली का घेराव करने जा रहे किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. सिंघु बॉर्डर (हरियाणा-दिल्ली सीमा) पर पुलिसवालों ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया. यहां भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.

दिल्ली-बहादुरगढ़ राजमार्ग के पास टिकरी सीमा पर पुलिसवालों और किसानों में झड़प हो गई. जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है. इसके अलावा, रोहतक-झज्जर सीमा, दिल्ली-गुरुग्राम और दिल्ली-जम्मू राजमार्ग भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं. 

यह भी पढ़िएः जारी है पुलिस और किसानों के बीच धक्का-मुक्की, कृषि मंत्री ने बातचीत का न्यौता दिया

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...

नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -

 

ट्रेंडिंग न्यूज़