बेटी और उसके प्रेमी को छत पर देख बौखलाया पिता, दोनों के सीने में दाग दी गोलियां

उत्तर प्रदेश के मेरठ में ऑनर किलिंग के एक मामले में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी और उसके दोस्त को एक साथ देखकर कथित तौर पर दोनों को गोली मारकर हत्या कर दी.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 5, 2021, 12:31 PM IST
  • मेरठ के बधौली गांव की है घटना
  • पिता ने प्रेमी पर दागी 4 गोलियां
बेटी और उसके प्रेमी को छत पर देख बौखलाया पिता, दोनों के सीने में दाग दी गोलियां

मेरठ: ऑनर किलिंग के एक मामले में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी और उसके दोस्त को एक साथ देखकर कथित तौर पर दोनों को गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

16 और 18 साल की उम्र के किशोर पिछले कुछ महीनों से दोस्त थे और लड़की के पिता ने उनके रिश्ते पर कड़ी आपत्ति जताई थी.

पुलिस के मुताबिक घटना बधौली गांव की है.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, व्यक्ति ने दोनों को छत पर देखा. जिसके बाद वह सीधे घर के अंदर गया और छह महीने पहले खरीदी गई बंदूक उठाई और युवक पर चार गोलियां चला दी. फिर उसने अपनी बेटी को गोली मार दी.

यह भी पढ़िए: गाजियाबादः लोनी में बुजुर्ग के साथ मारपीट मामले में 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट, दो पर गैंगस्टर एक्ट

बाद में मोहल्ले के कई लोग घर के पास जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी.

पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जोड़े को अस्पताल ले गई. लड़के को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि लड़की ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

पुलिस ने हालांकि लड़की की मौत से पहले उसके अंतिम बयान दर्ज करने में कामयाबी हासिल की.

यह भी पढ़िए: नाम बदलकर रिटायर्ड IAS की बेटी को जाल में फंसाकर की शादी, फिर धर्म बदलने के लिए की मारपीट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़