नई दिल्लीः एक तरफ जहां पांच राज्यों से चुनावी बिगुल की आवाज सुनाई दे रही है, इसी बीच राज्यों में राजनीतिक फेरबदल और उथल-पुथल भी जारी है. राज्यों के प्रभारियों के ऐलान के बीच खबर आ रही है कि उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दिया है साथ ही वह बेबी रानी मौर्य यूपी की राजनीति में सक्रिय हो सकती हैं. अटकलें ये भी हैं कि वो यूपी से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं.
नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री, श्री अमित शाह जी से शिष्टाचार भेंट। pic.twitter.com/sTB2RpyoGg
— Baby Rani Maurya (@babyranimaurya) September 5, 2021
दो दिन पहले मिली थीं अमित शाह से
दो दिन पहले बेबी रानी मौर्य ने नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की थी. बेबी रानी मौर्य आगरा की मेयर रह चुकी हैं. उत्तराखंड की राज्यपाल के तौर पर वो तीन साल पूरे कर चुकी हैं. बता दें कि यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्यपाल के सचिव बीके संत ने इसकी पुष्टि की है.
Uttarakhand Governor Baby Rani Maurya (in file pic) has submitted her resignation to President Ram Nath Kovind, says the Governor's Secretary, BK Sant pic.twitter.com/bI4rIE6B2W
— ANI (@ANI) September 8, 2021
BJP ने जारी की प्रभारियों की सूची
विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को प्रभारियों की नियुक्ति कर दी. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को उत्तर प्रदेश का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है जबकि गजेंद्र सिंह शेखावत को पंजाब का प्रभारी बनाया गया है. भाजपा की ओर से जारी अलग-अलग विज्ञप्तियों में यह जानकारी दी गई.
उत्तर प्रदेश में धर्मेंद्र प्रधान के साथ केंद्रीय मंत्रियों अनुराग सिंह ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल, शोभा करंदलाजे, अन्नपूर्णा देवी के अलावा पार्टी महासचिव सरोज पांडे, हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु और राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर को सह प्रभारी बनाया गया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.