नई दिल्लीः देश में कोरोना के मामले तेजी से घट रहे हैं, लेकिन इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक बुरी खबर सुनाई है. स्वास्थ्य संगठन ने दावा किया है कि डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ मौजूदा वैक्सीन कम असरदार पाई जा रही हैं. हालांकि, ये मौत के खतरे को कम करती हैं और गंभीर बीमारी से बचाती हैं. डेल्टा वैरिएंट पहली बार पिछले साल भारत में पाया गया था.
रिसर्च में आया सामने
कोविड-19 पर डब्ल्यूएचओ की तकनीकी प्रमुख मारिया वैन केरखोव ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि लैंसेट जर्नल में प्रकाशित नए अध्ययन में कोरोना वायरस के अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ मौजूदा वैक्सीन के प्रभाव का आकलन किया गया. इसमें पाया गया कि डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ वैक्सीन का असर कम हो रहा है. हालांकि, यह कमी उतनी ज्यादा नहीं है, जितनी दक्षिण अफ्रीका में पाए गए बीटा वैरिएंट के खिलाफ थी.
लेकिन प्रभावी है वैक्सीन
इसके बावजूद ये वैक्सीन अभी भी बहुत प्रभावी हैं. यह भारी मात्रा में एंटीबाडी पैदा करती हैं और मौत और संक्रमण के गंभीर होने के खतरे को कम करती है.ब्ल्यूएचओ के महामारी विशेषज्ञ का कहना है कि कई म्यूटेशन होने की वजह से वैक्सीन का कोरोना वायरस के खिलाफ असर कम हो सकता है. लेकिन सच यही है कि इस वैरिएंट के खिलाफ वैक्सीन का असर बेहद कम है.
ये भी पढ़ेंः Corona in India: देश में थमी कोरोना की रफ्तार, 91 दिन बाद सामने आए 50 हजार से कम नए मामले
डेल्टा से बना नया वैरिएंट
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महामारी विशेषज्ञ के अनुसार डेल्टा वैरियंट में कई म्यूटेशन होने के कारण वैक्सीन का कोरोना महामारी के खिलाफ असर कम हो सकता है. अब डेल्टा वैरियंट का नया रूप यानी डेल्टा प्लस भी सामने आ गया है. यह डेल्टा वैरिएंट में हुए म्यूटेशन के चलते बना है. वैज्ञानिकों के मुताबिक डेल्टा प्लस कोरोना वायरस का सबसे खतरनाक वैरिएंट साबित होगा. अभी तक कोरोना वायरस के अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा, ये चार वैरिएंट सामने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः Twitter की बढ़ी मुश्किलें, गाजियाबाद मामले में एमडी नहीं हुए पेश तो चलेगा मुकदमा
देश में कम हो रही रफ्तार
कोरोना मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में 91 दिनों बाद सबसे कम कोरोना केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 42,640 नए कोरोना केस आए और 1167 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले 22 मार्च को 40,715 कोरोना केस दर्ज किए गए थे. बीते दिन 81,839 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 40,366 एक्टिव केस कम हो गए.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप