TMC नेताओं को पेड़ों से बांध दो... पश्चिम बंगाल में सीनियर बीजेपी नेता ने ऐसा क्यों कहा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने रविवार को अपने पार्टी समर्थकों से कहा कि यदि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पंचायत सदस्य विकास के लिए उन्हें दी गयी राशि के खर्च का हिसाब देने में विफल रहते हैं, तो उन्हें पेड़ों से बांध देना चाहिए. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 25, 2022, 08:13 PM IST
  • 'टीएमसी नेताओं ने लूटा है जनता का धन'
  • 'जनता की नाराजगी देखकर वे छिप गए हैं'
TMC नेताओं को पेड़ों से बांध दो... पश्चिम बंगाल में सीनियर बीजेपी नेता ने ऐसा क्यों कहा

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने रविवार को अपने पार्टी समर्थकों से कहा कि यदि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पंचायत सदस्य विकास के लिए उन्हें दी गयी राशि के खर्च का हिसाब देने में विफल रहते हैं, तो उन्हें पेड़ों से बांध देना चाहिए. 

'टीएमसी नेताओं ने लूटा है जनता का धन'
घोष ने पूर्व बर्धमान के शक्तिगढ़ में पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि टीएमसी नेताओं ने पिछले पांच वर्षों में जनता के धन को ‘लूटा’ है. उन्होंने कहा कि उन्हें (टीएमसी पंचायत सदस्यों को) पता होना चाहिए कि लोग आगामी ग्रामीण चुनावों में उनके गलत कार्यों का बदला लेंगे. 

'जनता की नाराजगी देखकर वे छिप गए हैं'
उन्होंने कहा, ‘पिछले पंचायत चुनाव में टीएमसी ने हमें नामांकन दाखिल करने की अनुमति नहीं दी थी. उन्होंने (टीएमसी ने) वोट लूटकर जीत दर्ज की थी. अब जनता की नाराजगी देखकर वे छिप गए हैं. पंचायतों की ओर से किए गए खर्चों का उनसे विवरण मांगें.’

उन्होंने कहा, ‘जिन लोगों ने आपके पैसों से महल बनवाए, अपनी पत्नी, बेटी और दोस्तों को उपहार में आभूषण दिए, उन्हें छोड़िए मत. अपने गमछे से उन्हें पेड़ों से बांध दीजिए.’ 

टीएमसी ने घोष की टिप्पणी पर किया पलटवार
टीएमसी ने पलटवार करते हुए कहा कि घोष इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं, क्योंकि वह भाजपा के भीतर अपनी योग्यता साबित करना चाहते हैं. टीएमसी के राज्यसभा सदस्य शांतनु सेन ने आरोप लगाया, ‘उन्हें (घोष को) भाजपा के अन्य राज्य नेताओं की ओर से दरकिनार कर दिया गया है. इतना ही नहीं, भाजपा केवल आतंक, बाहुबल, धमकी और शारीरिक हमले की भाषा जानती है. लोकतांत्रिक परंपराओं के लिए उनके मन में कोई सम्मान नहीं है.’ 

'भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करती है टीएमसी'
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त न करने की नीति पर टीएमसी चलती है. उन्होंने कहा, ‘टीएमसी का कोई पंचायत सदस्य अगर किसी गलत कार्य में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है.’

(इनपुटः भाषा)

यह भी पढ़िएः Corona Alert: यूपी के इस जिले में चीन से लौटे शख्स में मिला कोरोना संक्रमण, प्रशासन ने दी ये अहम जानकारी

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़