नई दिल्ली: Omar Abdullah and Payal Abdullah Divorce Case: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का तलाक का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. अब्दुल्ला ने SC में अर्जी डाली थी, जिस पर उनकी पत्नी पायल अब्दुल्ला को नोटिस जारी किया गया है और जवाब की मांग की गई है. कोर्ट में उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमारी शादी टूट गई है. अब रिश्ते नहीं सुधर सकते. इसलिए मैं तलाक चाहता हूं. 17 साल तक चली दोनों की शादी
30 अगस्त को होगी अगली सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया और न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने उमर की पत्नी पायल नाथ को नोटिस दिया और 6 सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. मामले में अगली सुनवाई 30 अगस्त को होनी है.
हाईकोर्ट में लगा था झटका
इससे पहले उमर अब्दुल्ला दिल्ली हाईकोर्ट गए थे. यहां उन्होंने क्रूरता को आधार बताते हुए तलाक मांगा था. लेकिन कोर्ट ने उमर अब्दुल्ला के आरोपों को अस्पष्ट मानते हुए कहा कि वे सबूत नहीं दे पाए कि पायल ने उनके साथ क्रूरता की. हाईकोर्ट में मिले झटके के बाद उमर अब्दुल्ला ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था.
कौन हैं पायल नाथ, कैसे शुरू हुई थी लव स्टोरी?
उमर की पत्नी पायल नाथ दिल्ली में ट्रांसपोर्ट का बिजनेस चलाती हैं. पायल के पिता मेजर जनरल रामनाथ आर्मी से रिटायर्ड हैं. उमर और पायल की लव स्टोरी दिल्ली के एक होटल से शुरू हुई. तब उमर होटल ग्रुप के मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव हुआ करते थे. पायल नाथ भी यहीं काम किया करती थीं. इस दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. पायल के पिता आर्मी में थे, जबकि उमर के पिता राजनीति में एक्टिव थे. दोनों अलग-अलग धर्म से थे, इसलिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. लेकिन आखिरकार साल 1994 में दोनों की शादी हो गई. उमर और पायल के दो बेटे हैं, इनका नाम जाहिर और जमीर है. उमर और पायल शादी के 17 साल बाद अलग हो गए थे. दोनों के तलाक का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है.
ये भी पढ़ें- 2 किलो या 8 किलो, कितना कम हुआ केजरीवाल का वजन, क्या कह रहा तिहाड़ प्रशासन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.