कैलिफोर्निया: कोरोना का डेल्टा वैरिएंट दूसरे वेरिएंट की तुलना में दोगुना संक्रामक है. अब अमेरिका की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने इसका कारण खोज निकाला है.
अब तक इस वेरिएंट का अध्ययन करने वाले वैज्ञानिकों का कहना था कि वायरस के स्पाइक प्रोटीन में हुए बदलाव ने इसे इतना संक्रामक बना दिया है.क्योंकि इन स्पाइक प्रोटीन के जरिए ही कोरोना स्वस्थ कोशिकाओं को संक्रमित करता है.
पर अब नए अध्ययन में खुलासा हुआ है कि कोरोना के इस म्युटेशन में वायरस की बॉडी का आकार ही बदल गया. इसने ही वायरस को दुनिया में तबाही मचाने वाला बना दिया.
'एन' प्रोटीन में बदलाव भी उतना ही महत्वपूर्ण
शोध में पाया गया कि R203M यानी डेल्टा अपने आकार के कारण मनुष्य की स्वस्थ कोशिका में दूसरे वेरिएंट की तुलना में 10 गुना जेनेटिक कोड डालने में सक्षम है. वहीं कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों का कहना है कि 'एन' प्रोटीन में बदलाव भी उतना ही महत्वपूर्ण है.
दरअसल कोरोना जब शरीर में जाता है तो यह स्वस्थ कोशिकाओं में वायरल पार्टिकल डालता है जो इसे अपनी संख्या बढ़ाने में मदद करता है. इसी के चलते डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित मरीज में वायरल लोड कई गुना ज्यादा होता है.
नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर जेनिफर डौडना के नेतृत्व वाली टीम यह जानकर हैरान हो गई कि पुराने वायरस की तुलना में R203M में 10 गुना अधिक mRNA है.
ये भी पढ़ें- पहली बार : हमारे दांत का एक तत्व, ब्रह्मांड में 12 अरब प्रकाश वर्ष दूर मिला
प्रोफेसर लॉरेंस यंग, जो अध्ययन में शामिल नहीं थे, ने कहा कि यह शोध बढ़ते संदेह की पुष्टि करता है कि डेल्टा के विषाणु में स्पाइक म्यूटेशन के अलावा और भी कुछ था.
300 गुना वायरस लोड
दक्षिण कोरियाई अध्ययन में पाया गया है कि डेल्टा कोविड संस्करण से संक्रमित लोगों में वायरस के मूल संस्करण की तुलना में 300 गुना अधिक वायरल लोड होता है.
वायरल लोड किसी व्यक्ति के रक्त में वायरस की मात्रा होती है. डेल्टा रोगियों में सबसे अधिक मिली है. वह भी तब से जब वे पहली बार लक्षण दिखाना शुरू करते हैं.
लेकिन कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी के अनुसार, संक्रमण के चरम के 10 दिन बाद यह धीरे-धीरे अन्य प्रकारों के स्तर तक कम हो जाता है.
शोधकर्ताओं ने जोर देकर कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि 2019 में वुहान में उभरे वायरस की तुलना में डेल्टा 300 गुना अधिक संक्रामक है. यह दोगुना ही संक्रामक है. वायरस के इसी म्यूटेंट ने भारत में कोरोना की दुसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा तबाही मचाई थी.
ये भी पढ़ें- DU के शोध में डरावना खुलासा, दिल्ली में पटाखों ने इतनी जहरीली कर दी है हवा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.